द कपिल शर्मा शो में आदित्य नारायण के साथ हुआ कुछ ऐसा, पिता के सामने ही कहने लगे- 'मेरे दो-दो बाप'

द कपिल शर्मा शो का हर एपिसोड अपने आप में खास होता है. कपिल शर्मा के इस शो में हर हफ्ते फिल्मी हस्तियां आती हैं. यह हस्तियां कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर उनके और उनकी टीम के साथ काफी मस्ती करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द कपिल शर्मा शो में आदित्य नारायण परिवार के साथ पहुंचे
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो का हर एपिसोड अपने आप में खास होता है. कपिल शर्मा के इस शो में हर हफ्ते फिल्मी हस्तियां आती हैं. यह हस्तियां कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर उनके और उनकी टीम के साथ काफी मस्ती करती हैं. जल्द द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण अपने परिवार बेटे आदित्य नारायण, पत्नी दीपा नारायण और बहू श्वेता अग्रवाल के साथ पहुंचे. नारायण परिवार ने कपिल शर्मा के शो में काफी मस्ती की और एक-दूसरे के बारे में खास खुलासे किए. 

वहीं द कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर ऐसा कुछ हुआ कि आदित्य अपने पिता उदित नारायण के सामने बोलने लगे- 'मेरे दो दो बाप.' सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में उदित नारायण का डुप्लीकेट भी नजर आ रहा है. द कपिल शर्मा शो डुप्लीकेट ने वही ड्रेस पहनी जो उदित नारायण ने पहनी है. 

यह देख आदित्य नारायण हैरान हो जाते हैं और द कपिल शर्मा शो में कहने लगते हैं- 'मेरे दो-दो बाप.' आदित्य नारायण की यह बात सुन शो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक और उदित नारायण के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि उदित नारायण बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने शानदार आवाज में कई गानें गाए हैं. 

Featured Video Of The Day
UGC Protest Latest Update: अगड़ा बनाम पिछड़ा, UGC पर बवाल तगड़ा! | UGC Protest | Student Protest | UP