घरेलू हिंसा और चीटिंग के आरोपों के बाद अदिति शर्मा ने की इस सीरियल में एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

एक्ट्रेस अदिति शर्मा चीटिंग और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोपों से हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद टीवी सीरियल जादू तेरी नजर - डायन का मौसम में एंट्री करने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जादू तेरी नजर में एंट्री लेंगी अदिति शर्मा
नई दिल्ली:

अपोलोना और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस  अदिति शर्मा ने बीते दिनों चर्चा में रहीं. उनहोंने अभिनीत कौशिक से सीक्रेट वेडिंग की. लेकिन शादी के कुछ महीन बाद ही उनके पति ने एक्ट्रेस पर चीटिंग और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए. हालांकि अब  वह कॉन्ट्रोवर्सी के बाद स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नजर - डायन का मौसम' में एंट्री करने वाली हैं. अदिति शर्मा का 'जादू तेरी नजर' शो में शामिल होने का ऐलान हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, वह निर्माता गुल खान के साथ इस सुपरनैचुरल शो में काम करने के लिए तैयार हैं. शो की कहानी पहले से ही काफी रोमांचक और रहस्यमयी है, तो अब ये देखने वाली बात होगी कि अदिति के किरदार से क्या नया मोड़ आता है. क्या वह शो में प्यार, रोशनी लाएंगी, या फिर और भी ज्यादा हलचल मचाएंगी?

अपने शानदार अंदाज और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अदिति शर्मा के शो में शामिल होने से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने के संकेत मिल रहे हैं. चर्चा ये भी है कि क्या वह शो में विहान और गौरी के बीच एक नया लव ट्राएंगल लेकर आएंगी, जो दोनों के रिश्ते की बुनियाद को हिला कर रख देगा? या फिर उनका किरदार कोई बड़ा राज छुपाए हुए होगा, जो शो की अंधेरी ताकतों से गहरा जुड़ा हो सकता है? कुछ लोग तो यहां तक मान रहे हैं कि अदिति का किरदार ही उस रहस्यमयी भविष्यवाणी की चाबी हो सकता है, जिस पर शो की पूरी जंग टिकी हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में शो में 'महाडायन कामिनी' की एंट्री हुई है, जिसका दमदार किरदार खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस बरखा बिष्ट निभा रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kalyan Building Collapse | Delhi School Fire | TDP Worker | Coronavirus Updates