बिग बॉस 16 से बाहर आते ही Abdu Rozik की हुई चांदी, जल्द खोलने वाले हैं इंडिया में अपना रेस्टोरेंट

अब्दु सलमान खान के शो में काफी मस्ती मजाक करने और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती निभाने को लेकर काफी सुर्खियों में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने के लिए अच्छी-खासी फीस ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 16 से बाहर आते ही Abdu Rozik की हुई चांदी
नई दिल्ली:

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 इस साल काफी सुर्खियों में रहा था. शो में कई कंटेस्टेंट्स ने अपने खेल और रणनीति से काफी चर्चा में रहे थे. बिग बॉस 16 में तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. अब्दु सलमान खान के शो में काफी मस्ती मजाक करने और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती निभाने को लेकर काफी सुर्खियों में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने के लिए अच्छी-खासी फीस ली थी.

अब शो से बाहर आने के बाद अब्दु रोजिक ने इंडिया में अपना पहला रेस्टोरेंट खोले का ऐलान किया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब्दु रोजिक का एक वीडियो शेयर किया है. सिंगर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. वीडियो में पैपराजी से बात करते हुए अब्दु रोजिक बताते हैं कि वह जल्द इंडिया में अपना रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं. वह वीडियो में कहते हैं, 'मैं बहुत जल्द इंडिया में अपना रेस्टोरेंट खोलने वाला हूं. मैं 6 मार्च को इंडिया वापस आऊंगा और अपना रेस्टोरेंट मुंबई में खोलूंगा.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर अब्दु रोजिक का यह वीडियो वायरल हो रहा है. सिंगर के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि अब्दु रोजिक और साजिद खान की दोस्ती बिग बॉस 16 में काफी हिट रही थी. जब अब्दु रोजिक घर से बाहर हुए थे तो साजिद खान खूब रोए थे. इस तरह साजिद खान और अब्दु रोजिक की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था. अब्दु रोजिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उन्होंने हाल ही में अपना एक गाना भी रिलीज किया है. यही नहीं कुछ समय अब्दु रोजिक का एक पुराना वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सड़क पर गाना गाते नजर आए थे. इस वीडियो को देखकर समझ आ जाता है कि वह किस पृष्ठभूमि से यहां तक पहुंचे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?