अर्जुन संग मजे से डांस रही थीं आस्था तभी बीच में धमक पड़ी निक्की तो सिंगर का फूटा गुस्सा...देखें Video

अर्जुन बिजलानी और आस्था गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि आस्था और अर्जुन डांस कर रहे होते है और अचानक उनके बीच निक्की तंबोली आ जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निक्की तंबोली ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर अभिनेत्री निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच आपने स्टाइल और लुक के लिए काफी फेमस हैं. वहीं उनके डांस वीडियो भी अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. इसी क्रम में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन बिजलानी और आस्था गिल बड़े मजे से 'Saawariya' सॉन्ग पर डांस कर रहे और निक्की अचानक उनके बीच धमक पड़ती हैं. जिसे देख आस्था को गुस्सा आ जाता है. इन तीनों का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) द्वारा शेयर किया गया ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खु पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के साथ निक्की ने कैप्शन में लिखा है 'On repeat mode'. वहीं उनके फैन्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Looking adorable', तो किसी ने लिखा है 'बहुत शानदार वीडियो'. इसी के साथ उनके इस वीडियो को अब तक 392 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के काम की बात करें तो, वो बिग बॉस के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. शो के दौरान उन्होंने टॉप 3 फाइनलिस्ट में भी अपनी जगह भी बनाई थी. जिसक बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. इसी के साथ निक्की तम्बोली हाल ही में टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आई थीं. वहीं हालही में आस्था गिल और अर्जुन बिजलानी का सॉन्ग 'Saawariya' रिलीज हुआ है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत