फिर धमाल मचाने आ रहे 'काशीपुर वाले बाबा', जानें कब रिलीज होगा बॉबी देओल के 'आश्रम' का नया सीजन

बॉबी देओल की धमाकेदार वेब सीरीज 'आश्रम' के चौथे सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है. बहुत जल्द ही इसका नया सीजन आने वाला है. तीन सीजन में जबरदस्त फेम पा चुके इस सीरीज से बॉबी देओल ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आश्रम का चौथा सीजन इस दिन हो रहा है रिलीज
नई दिल्ली:

बॉबी देओल 'एनिमल' के बाद एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी जबरदस्त हिट वेब सीरीज 'आश्रम' का चौथा सीजन बहुत जल्द आने वाला है. मतलब काशीपुर वाले बाबा का इंतजार अब खत्म होने वाला है. वेब सीरीज 'आश्रम' के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं. तीनों में बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली है. हर किसी के दिल पर उनकी एक्टिंग ने अलग ही छाप छोड़ी है. इस किरदार से बॉबी देओल ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की और उनके सीरीज की कहानी हर किसी को पसंद आई. अब लंबे समय से दर्शक 'आश्रम 4' का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने वाला है. इसके रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है.

'आश्रम 4' कब आ रही है

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'आश्रम 4' इसी साल तक आ सकती है. इस सीरीज के चौथे सीजन में बाबा के राइट हैंड भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने बताया कि हर कोई उनसे 'आश्रम' के नए सीजन को लेकर सवाल करता रहता है. उन्हें लगता है कि इस साल में ही ये सीरीज दर्शकों के सामने आ सकता है. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.

'आश्रम 4' रिलीज टाइम

भोपा स्वामी ने बताया कि चौथे पार्ट का कुछ हिस्सा अभी शूट होना है. जिसे लेकर काम चल रहा है. पूरी संभावना है कि 'आश्रम 4' इसी साल दर्शकों को देखने को मिल सकता है. शो में बॉबी देओल की 'काशीपुर वाले बाबा निराला' की एक्टिंग खूब पसंद की गई है. वहीं, भोपा स्वामी का किरदार भी कहर ढा रहा है.

Advertisement

'जपनाम' से मिला फेम

चंदन रॉय सान्याल इस सीरीज में अपने किरदार से काफी खुश हैं. उन्हें भोपा स्वामी से अच्छी पहचान हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि हर किसी पर 'आश्रम' का प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि, वह जहां भी जाते हैं, उनका स्वागत 'जपनाम' के साथ किया जाता है, जो सीरीज में उनका किरदार है. उन्होंने कहा कि इसी की बदौलत आज उन्हें प्रसिद्धि मिली. उन्हें काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए