आशका गोराडिया ने किया Pole Dance, फैन्स बोले- अमेजिंग...video वायरल

आशका गोराडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें शानदार अंदाज में पोल डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आशका गोराडिया ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

आशका गोराडिया ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आशका टीवी की जानी-मानी और चर्चित अभिनेत्री हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज और जबरदस्त डांस वीडियो से वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. गौरतलब है आशका ने 'लागी तुझसे लगन' और 'कुसुम' जैसे हिट सीरियल्स में काम करने के बाद बीते दिनों इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आशका ने भले ही इंडस्ट्री से दूर बना ली हो लेकिन वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करते देखा जा सकता है. 

पोल डांस करते हुए वीडियो किया शेयर

आशका गोराडिया वीडियो उनके शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगा है. इस वीडियो में वो जबरदस्त अंदाज में पोल डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उनका स्टाइल भी शानदार लाग रहा है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'कारण एयर वॉक. मेरा सबसे पसंदीदा, कभी भी! उलटा या ध्रुव.. वॉक इन एयर बेबी'. फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर अब तक 14 हजार व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 1,649 हजार लाइक आ चुके हैं. 

Advertisement

आशका गोराडिया का करियर

बता दें कि आशका गोराडिया  (Aashka Goradia) ने  ब्रेंट गोबल से 2017 में शादी रचाई थी. उन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल 'डायन' में देखा गया था. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइन के बारे में बताएं तो जब आशका  16 साल की थीं तब वे मुंबई आईं थीं. उन्होंने एक्टिंग की शुरूआत तो की लेकिन जैसै-जैसे वे बड़ी हुई बिजनेस उनके खून में बस गया. आशका ने आगे कहा कि वे कुछ समय से इसी बारे में सोच रही थीं कि कैसे अब अपने सपने को पूरा किया जाए. अब समय आ गया है कि ड्रीम को पूरा करें. बता दें कि आशका इस समय कॉस्मेटिक्स का बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने अपने बिजनेस की दो साल पहले ही नींव डाली थी

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India