टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान, फैन्स बोले- क्या खूब दिखती हो

टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह बॉडी शेम्ड थीं और उन्हें 'फेट्सो' कहा जाता था. आशिका द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि आशिका अब पहले से काफी बदल गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने शेयर किया लेटेस्ट लुक
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह बॉडी शेम्ड थीं और उन्हें 'फेट्सो' कहा जाता था. आशिका भाटिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि आशिका अब पहले से काफी बदल गई हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आशिका ने लिखा, "हुह." वीडियो की शुरुआत आशिका की छोटी क्लिप्स के साथ होती है. बाद में उनका  फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन दिखता है, वीडियो चलने लगते हैं, जिसमें आशिका पहचान में नहीं आती.

इस पोस्ट पर टीवी एक्टर कुणाल बख्शी ने लिखा, आशिका भाटिया हैट्स ऑफ यू डेडिकेटेड किडो. गॉडब्लेस. एक फैन ने लिखा, "वाह. हम तुमसे तब भी प्यार करते थे, अब भी करते हैं और हम आपको अंत तक प्यार करते रहेंगे." एक अन्य ने लिखा, "प्यारा तब और अब सुंदर." एक यूजर ने लिखा, 'क्या ट्रांसफॉर्मेशन है. वहीं कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजीस भर दिए हैं. 

Advertisement

हाल ही में  ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में  आशिका ने कहा कि उन लोगों को अनदेखा करना सबसे अच्छा है जो दूसरों को शर्मिंदा करते हैं. उन्होंने कहा, "हमेशा याद रखें कि हम में से हर एक वैसे ही खूबसूरत है जैसे हम हैं. इसे कोई आपसे दूर नहीं कर सकता और न ही कुछ कह सकता है. अपने मन की शांति के लिए ऐसे लोगों की इग्नोर करना सबसे अच्छा है. इसलिए, बस खुश रहें और याद रखें कि 'आप वैसे ही खूबसूरत हैं जैसे आप हैं'.

Advertisement

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आशिका मीरा, परवरिश, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कई अन्य शो में दिखाई दे चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Techie Mohit Death News: होटल में 33 साल के इंजीनियर ने की ख़ुदकुशी, पीछे छोड़ गए कई सवाल