Aamna Shariff ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज हुआ वायरल...देखें Video

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ (Aamna Shariff) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उनका ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमना शरीफ (Aamna Shariff) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ (Aamna Shariff) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अकसर सोशल मीडिया पर आमना शरीफ (Aamna Shariff) के फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. फैन्स भी उनके ग्लैमरस अंदाज को खूब पसंद करते हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका एक शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. आमना शरीफ (Aamna Shariff vdeo) का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ग्लैमरस वीडियो किया शेयर

आमना शरीफ (Aamna Shariff Video) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आमना शरीफ (Aamna Shariff) ने एक शानदार सी ड्रेस पहनी हुई है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'She is a Queen …who lives like a King'. वीडियो में आमना के एक्सप्रेशन भी जबरदस्त लग रहे हैं. फैन्स को उनका ये शानदार अंदाज  खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.    

इन सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर

बता दें, आमना शरीफ (Aamna Shariff) के इस वीडियो पर अब तक 238 हजार व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस पर 474 कमेंट आ चुके हैं. वहीं आमना शरीफ (Aamna Shariff) 'कहीं तो होगा' और 'एक थी नायिका' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10