आहट के बाद आ रहा है सोनी टीवी पर नया हॉरर शो, रिलीज डेट के साथ आया रोंगटे खड़े कर देने वाला प्रोमो, फैंस बोले- आखिरकार इंतजार..

aami dakini new Promo: टीवी के हॉरर शो आहट के बाद सोनी टीवी पर नए शो आमि डाकिनी का प्रोमो सामने आया है, जिसके साथ रिलीज डेट भी दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
aami dakini New Promo: आमि डाकिनी का आया नया प्रोमो
नई दिल्ली:

Aami Dakini Release Date: टीवी की दुनिया में हॉरर शोज की जब बात आती है तो आहट सीरियल का नाम जरुर लिया जाता है. इसके बैकग्राउंड म्यूजिक से ही दर्शक डर जाते थे. वहीं सीरीज ऐसी थी कि लोग अकेले देखने में डरते थे. लेकिन अब इसी तर्ज पर सोनी टीवी नया हॉरर शो लेकर आया है, जिसका नाम आमि डाकिनी है.  यह रोमांचक शो रहस्य, ड्रामा और डरावने तत्वों से भरपूर एक दिलचस्प कहानी है, जिसकी झलक पिछले कुछ प्रोमो में देखने को मिली थी. वहीं अब मेकर्स ने नए प्रोमो के साथ इसकी रिलीज डेट भी दर्शकों को बता दी है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  

हॉरर शो 'आमी डाकिनी' की कहानी ‘डाकिनी' के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है. डाकिनी ऐसी महिला है जिसकी आत्मा दशकों से जीवन और मृत्यु के बीच फंसी हुई है. गहरे दुख, अधूरे प्रेम और अन्याय के बोझ तले दबी हुई, वह अपने खोए हुए पति की तलाश में इस दुनिया में लौटती है. उसकी इस खोज का सफर डर और सिहरन से भरा हुआ होगा.

प्रोमो को सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, डाकिनी की आहट शुरू हो रही है 23 जून से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर और सोनी लिव पर. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमें इसका इंतजार बेसब्री से था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Flood News: Mayur Vihar के अस्थायी शिविरों में फंसे लोग, क्या मिल रही है सुविधा?
Topics mentioned in this article