89 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने 'बावला' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, बादशाह ने शेयर किया Video

मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) के सॉन्ग 'बावला' पर डांस करते हुए एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बादशाह (Badshah) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) के सॉन्ग इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते हैं. बादशाह के डांस नंबर्स मस्ती भरी पार्टियों में बेहद पॉपुलर हैं. फैन्स को उनके सॉन्ग काफी पसंद आते हैं. बादशाह ने कई हिट सॉन्ग दिए हैं. 'डीजे वाले बाबू' हो या फिर 'गेंदा फूल' उनके सॉन्ग जबरदस्त होते हैं. हालही में रिलीज हुए उनके 'बावला' सॉन्ग ने सभी को सच में बावला कर रखा है. छोटे हो या बड़े सभी इस पर झूम रहे हैं. इतना ही नहीं बुजुर्गों को भी ये काफी पसंद आ रहा है. ये साबित करता है एक वायरल वीडियो, जिसे बादशाह ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. 

मलाइका अरोड़ा बहन अमृता के धोखे का हुईं शिकार, डांस करते हुए यूं दिया धक्का- देखें Video

बादशाह (Badshah) ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें देखा जा सकता है कि, एक 89 वर्ष की बुजुर्ग महिला बादशाह के 'बावला' सॉन्ग पर मजे से झूम रही हैं. वीडियो में उनके साथ एक लड़का भी है, जो उनका डांस में साथ दे रहा है. इस लड़के का नाम अंकित है, जिसने इस बुजुर्ग महिला का डांस वीडियो शेयर किया है. अंकित अकसर अपने डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो सोहल मीडिया पर काफी पसंद किये जाते हैं. वहीं इस वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, 'बावला' सॉन्ग लोगों के दिल में की कदर बस गया है. लोग इस महिला के जोश और डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि, बादशाह ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब उनका लेटेस्ट 'बावला' सॉन्ग सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article