किसी पर लगा कॉपीराइट का आरोप तो किसी ने झकझोर दिया दर्शकों का दिल, ये हैं पाकिस्तान के 5 सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो

भारत में भी कई पाकिस्तानी ड्रामा शोज को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन कुछ पाकिस्तानी शो ऐसे हैं जिन्हें भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा और इन्होंने कॉन्ट्रोवर्सी के नाम पर नया इतिहास बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ये हैं पाकिस्तान के 5 कॉन्ट्रिवर्शियल टीवी शो
नई दिल्ली:

हिंदी ही नहीं इंडिया में पाकिस्तानी ड्रामा देखने और पसंद करने वालों की भी अच्छी खासी तादात है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जितना लोग इंग्लिश, कोरियन, हिंदी और तमिल शो देखना पसंद करते हैं उतनी ही TRP पाकिस्तानी शोज़ की भी है.  उनमें से कुछ पाकिस्तानी ड्रामा ऐसे हैं जिन्होंने दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. इनमें से कुछ तो अपनी स्टोरी लाइन की वजह से पसंद किए जाते हैं तो कुछ विवादों में घिरे हुए रहने के लोगों की जुबां पर रहते हैं.  कई पाकिस्तानी शोज ऐसे भी हैं जिन्होंने कॉन्ट्रोवर्सी के नए आयाम रच दिए. किसी पर कॉपीराइट का आरोप लगा तो किसी शो ने दर्शकों की खूब आलोचनाओं का सामना किया. आइए हम आपको बताते हैं पाकिस्तान के ऐसे पांच कंट्रोवर्शियल शो के बारे में.

शुरुआत से कॉन्ट्रोवर्सी में रहा तेरे बिन 

तेरे बिन नाम का पाकिस्तानी शो शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सी में रहा है. इस शो पर ज़ी म्यूजिक कंपनी ने कॉपीराइट का आरोप लगाया था, जिसमें कहा गया था कि तेरे बिन शो का टाइटल ट्रैक फिल्म शादी में जरूर आना के सॉन्ग मेरा इंतकाम देखेगी से चुराया गया है. बता दें कि यह शो दिसंबर 2022 में ऑन एयर हुआ था, जिसमें मीराब नाम की खूबसूरत सी यंग गर्ल अपने करियर को लेकर बहुत जुनूनी होती है और हायर स्टडी के लिए बाहर जाना चाहती हैं. यह कहानी इस लड़की के इर्द-गिर्द ही घूमती है.

इन शो ने भी खूब कंट्रोवर्सी क्रिएट की

सिर्फ तेरे बिन ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई शो ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की है, जिसमें जियो टीवी पर आने वाला शो दरार भी है. इसमें एक लड़की चालाकी और लालच से पैसा हड़पने के लिए लोगों को अपने प्यार के जाल में फंसाती हैं.

Advertisement

मुश्किल 

पाकिस्तानी शो मुश्किल ड्रामा में शादी और अवैध संबंध को दिखाया गया है, जिसमें एक लड़की एक्स ब्वॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसी के भाई से शादी कर लेती है.

Advertisement

इस शो ने भी बटोरी खूब कॉन्ट्रोवर्सी 

कैसी तेरी खुदगर्जी एक और ऐसा पाकिस्तानी कंट्रोवर्शियल शो है, जिसमें स्वार्थी प्रेम और बदले की भावना को दिखाया गया है. इसमें शमशेर नाम का विलेन एक लड़की से प्यार करने लगता है और उसे पाने के लिए सभी हथकंडे अपनाता है.

Advertisement

हब्स 

हब्स एक ऐसा कंट्रोवर्शियल शो है जो कॉन्ट्रैक्ट मैरिज पर बना हुआ है, जिसमें अपना मकसद पूरा करने के लिए एक शादी से समझौता किया जाता है और जब यह मकसद पूरा हो जाता है, तो इस शादी को तोड़ दिया जाता है.

Advertisement

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur