विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

WTA ranking: केर्बर पहले स्थान पर कायम, हालेप दूसरे पर पहुंची

जेलेना ओस्टापेंको ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में 35 स्थानों की छलांग लगाते हुए 12 वां स्थान हासिल किया

WTA ranking: केर्बर पहले स्थान पर कायम, हालेप दूसरे पर पहुंची
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में जर्मनी की एंजेलिके केर्बर पहले स्थान पर कायम हैं.
मेड्रिड: हाल ही में साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली 20 साल की लातविया की खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में 35 स्थानों की छलांग लगाते हुए 12 वां स्थान हासिल किया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक जर्मनी की एंजेलिके केर्बर पहले स्थान पर कायम हैं.

इस साल अपना खिताब बचाने में असफल रहने वाली स्पेन की गर्बिने मुगुरूजा शीर्ष-10 से बाहर होकर 15वें स्थान पर आ गई हैं. वहीं ओस्टापेंको के हाथों फाइनल में मात खाने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप सेरेना विलियम्स को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं. गर्भवती होने के कारण कोर्ट से दूर सेरेना चौथे स्थान पर खिसक गई हैं.

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे स्थान पर आ गए हैं. यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना पांचवें, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा छठे स्थान पर हैं. डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और ब्रिटेन की योहना कोंटा क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं. नौवें स्थान पर रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और 10वें स्थान पर पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com