सिडनी::
रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने लुकास रोसोल और जोओ सोसा के खिलाफ मैच में आसान जीत दर्ज करके सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
भारत और पाकिस्तान की तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने शुरू से ही मैच पर शिकंजा कस कर रखा और रोसोल-सोसा की जोड़ी को महज 44 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।
बोपन्ना और कुरैशी शनिवार को फाइनल में डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी से भिड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहन बोपन्ना, ऐसाम उल हक कुरैशी, लुकास रोसोल, जोओ सोसा, टेनिस, सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट, Rohan Bopanna, Aisam Qureshi, Sydney International