विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2017

चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में मची भगदड़, 400 से अधिक लोग घायल

चैंपियंस लीग का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए जुवेंतस के समर्थकों के बीच मची भगदड़ में लगभग 400 लोग घायल हो गए.

चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में मची भगदड़, 400 से अधिक लोग घायल
जान बचाने के लिए फैंस ने जल्द से जल्द स्टेडियम से बाहर निकलने की कोशिश की (फोटो AFP)
रोम: इटली के तुरिन शहर में रियल मेड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए जुवेंतस के समर्थकों के बीच मची भगदड़ में लगभग 400 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार रात को पियाजा सान कार्लो स्क्वायर में अलार्म बजने के दौरान घटी. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस भगदड़ में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रिपोर्टों के मुताबिक, भूमिगत पार्किंग की सीढ़ियों की रेलिंग ढहने को कुछ लोगों ने विस्फोट समझ लिया, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान कई लोग घायल हो गए.यह दुर्घटना शनिवार रात लगभग 10.15 बजे घटी. इस दौरान, मैच देखने आए प्रशंसक अपनी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द स्टेडियम से बाहर निकलने की कोशिश की.

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करने की कोशिशों में जुट गए. अलार्म बचने के बाद अधिकतर प्रशंसक बाहर चले घए थे और कुछ ही चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच के अंत तक स्टेडियम में रहे. इस मैच में रियल ने जुवेंतस को 4-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com