विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

बैडमिंटन : प्रणय इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, साई प्रणीत हारे

दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय की भिड़ंत अब शीर्ष वरीय मलेशियाई ली चोंग वेई से होगी.

बैडमिंटन : प्रणय इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, साई प्रणीत हारे
एचएस प्रणय ने पहले राउंड में एंथोनी को 43 मिनट में 21-13 21-18 से हराया (फाइल फोटो)
जकार्ता: भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने आज यहां इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर में के मेंस सिंगल्‍स वर्ग में स्थानीय दावेदार एंथोनी सिनीसुका जिनटिंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया. दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एंथोनी को 43 मिनट में 21-13 21-18 से पराजित किया और अब उनकी भिड़ंत शीर्ष वरीय मलेशियाई ली चोंग वेई से होगी.

सिंगापुर और थाईलैंड में लगातार खिताब जीतने वाले बी. साई प्रणीत शुरुआती दौर में बाहर हो गए. उन्हें कोरिया के दूसरे वरीय सोन वान हो से 40 मिनट में 14-21 18-21 से हार का मुंह देखना पड़ा. सतविक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेंस डबल्‍स युगल जोड़ी को भी फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अदर्यिांतो से 9-21 19-21 से शिकस्त मिली.

उधर, वुमेंस सिंगल्‍स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई. उन्हें डियान फितरियानी और नाड्या मेलाटी की इंडोनेशियाई जोड़ी से 21-19 19-21 13-21 से हार मिली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com