देखें उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस नाइट लुक

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और फैशन आइकन उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपने बोल्ड लुक, लग्ज़री स्टाइल और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड के लिए जानी जाने वाली उर्वशी हर बार फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. इस बार भी उनका यह नाइट लुक चर्चा में बना हुआ है.

  • इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला नाइट लाइट्स से सजे शानदार लोकेशन पर हरे रंग की लग्ज़री SUV के साथ पोज़ देती दिख रही हैं.
    इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला नाइट लाइट्स से सजे शानदार लोकेशन पर हरे रंग की लग्ज़री SUV के साथ पोज़ देती दिख रही हैं.
  • Advertisement
  • ब्लैक फिटेड टॉप और शिमरी पैंट में उनका लुक बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लग रहा है.
    ब्लैक फिटेड टॉप और शिमरी पैंट में उनका लुक बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लग रहा है.
  • हाथ में कैरी किया गया गोल्डन मिनी बैग उनके आउटफिट को और एलिगेंट टच दे रहा है.
    हाथ में कैरी किया गया गोल्डन मिनी बैग उनके आउटफिट को और एलिगेंट टच दे रहा है.
  • खुले बाल और मिनिमल एक्सेसरीज़ उनके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बैलेंस दे रही हैं.
    खुले बाल और मिनिमल एक्सेसरीज़ उनके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बैलेंस दे रही हैं.
  • Advertisement