सोनम कपूर का लेटेस्ट विंटर वेडिंग मैटरनिटी लुक हुआ वायरल
सोनम कपूर एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में हैं. विंटर वेडिंग सीजन में उनका लेटेस्ट मैटरनिटी लुक खूब पसंद किया जा रहा है.
-
सोनम का यह आउटफिट ट्रेडिशनल होने के साथ मॉडर्न टच भी दिखाता है. -
विंटर के हिसाब से लेयरिंग ने लुक को और ज्यादा रॉयल बना दिया है. -
सॉफ्ट मेकअप और नेचुरल ग्लो ने उनके मैटरनिटी लुक को खास बना दिया है. -
ज्वेलरी को उन्होंने मिनिमल रखा जिससे पूरा फोकस आउटफिट पर रहा. -
सोनम का यह विंटर वेडिंग मैटरनिटी लुक उन महिलाओं के लिए वेडिंग इंस्पिरेशन हो सकता है जो अभी प्रेग्नेंट हैं.
Advertisement
Advertisement