विज्ञापन

टीवी की बहू का बोल्‍ड बिकिनी लुक

रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ जापान में वेकेशन मना रही हैं.

  • रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ जापान में वेकेशन मना चुकी हैं. rubinadilaik/Instagram
  • टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कई बार संस्‍कारी बहू के किरदार निभाए हैं. rubinadilaik/Instagram
  • उन्होंने ट्रिप से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. rubinadilaik/Instagram
  • इन फोटोज में जो तस्‍वीरें सबसे ज्‍यादा चर्चा में हैं, वो उनके बिकिनी लुक की हैं. rubinadilaik/Instagram
  • रुबीना दिलैक के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. rubinadilaik/Instagram
  • वायरल फोटोज में वे पिंक कलर की बिकिनी में दिख रही हैं. rubinadilaik/Instagram
  • इन फोटोज में उनके साथ पति अभिनव भी दिखाई दे रहे हैं. rubinadilaik/Instagram
  • फोटोज शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, Japan made us Live 'in the moment ' so now please live through my #throwback 😹😹 rubinadilaik/Instagram
  • रुबीना दिलैक को लोग बिग बॉस 14 की विनर के रूप में जानते हैं. उसके बाद उन्होंने पति पत्नी और पंगा शो में भी शानदार प्रदर्शन किया था. rubinadilaik/Instagram
  • इसके पहले वे लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में भी नजर आ चुकी हैं. rubinadilaik/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com