विज्ञापन

Bigg Boss: भोजपुरी एक्‍ट्रेस नीलम गिरी की बिंदास फोटोज

बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्‍ट्रेस नीलम गिरी काफी चर्चा में हैं. तान्‍या मित्‍तल के साथ उनकी दोस्‍ती लोगों को खूब पसंद आ रही है.

  • बिग बॉस 19 में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी स्टार नीलम गिरी खूब धमाल मचा रही हैं. उनका बिंदास अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • नीलम का भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी नाम है. उनके म्यूजिक वीडियोज को लाखों व्‍यूज मिलते हैं. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • नीलम मूल रूप से उत्तर प्रदेश की हैं लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई पटना में हुई है. हालांकि वे बचपन से ही एक्‍टर बनना चाहती थीं. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • नीलम अपने डांस वीडियोज से सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुई थीं, जिसके बाद उन्‍हें भोजपुरी फिल्‍मों में काम करने का मौका मिला. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उन्हें पहला ब्रेक दिया. पवन सिंह ने नीलम को अपने म्यूजिक वीडियो धनिया हमार नया बाड़ी हो में काम करने का मौका दिया था. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • नीलम ने पवन सिंह ही नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ भी काम किया है. Pic- neelamgiri_/Instagram
  • इंस्टाग्राम पर भी नीलम को खूब प्‍यार मिलता है. खबर लिखे जाने तक यहां उनके 5.5 मिलियन फॉलोअर्स थे. Pic- neelamgiri_/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com