विंटर में नहीं होगी आपकी स्किन ड्राई, ट्राई करें ये अमेज़िंग बॉडी लोशन

अगर आप भी अपनी रूखी, बेजान त्वचा से परेशान हैं तो अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 पर आपको मिलेंगे स्किन को हाइड्रेट करने वाले बेस्ट अमेज़िंग बॉडी लोशन.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Amazon Great Republic Day Sale: मौसम सर्दी का हो या गर्मी का हो स्किन को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी लोशन लगाना बेहद ज़रूर है. बॉडी लोशन स्किन को हाइड्रेट कर उसे हेल्दी बनाता है. इतना ही नहीं स्किन को सुंदर, मुलायम बनाने और नमी देने के लिए भी बॉडी लोशन का इस्‍तेमाल किया जाता है. इससे स्किन लंबे समय तक फ्रेश दिखती है. स्किन को हाइड्रेट या पानी की कमी को दूर करने के लिए बॉडी लोशन लगाया जाता है. अगर आपकी स्किन नॉर्मल न होकर रूखी या बेजान है तो आपको अपनी स्किन पर को मॉइस्‍चराइज़ करने के लिए बॉजी लोशन ज़रूर लगाना चाहिए. इसलिए ‘अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022' आपके लिए लाया है कुछ बेहतरीन बॉडी लोशन, जो आपकी स्किन को जवां बना देंगे.  


अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 लाया है आपके लिए कुछ चुनिंदा बॉडी लोशन

इन बॉडी लोशन से आपकी स्किन करेगी ग्लो.

1. Aveeno डेली मॉइस्चराइजिंग लोशन बेज 


ये बॉडी लोशन रूखी त्वचा ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह ओटमील से बना है जो आपकी स्किन के पीएच लेवल को समान्य रखने में मदद करता है. इससे आपकी स्किन पूरे 24 घंटों तक मॉइस्चराइज रहेगी. 

2. Mamaearth CoCo 


ममाअर्थ का ये कोको बॉडी लोशन स्किन मॉइस्चराइज़ेशन के लिए एकदम परफेक्ट है. यह कॉफी और कोको की अच्छाई के साथ आता है. इसमें शिया बटर और ऑलिव ऑयल भी है जिससे यह स्किन में अंदर तक ऑब्ज़र्व होकर स्किन को स्वस्थ बनाए रखता है. 
 

Advertisement

3. Boroplus Doodh Kesar


इस बॉडी लोशन में बादाम और मिल्क क्रीम की अच्छाई है. यह एंटीसेप्टिक गुणों के साथ 100% आयुर्वेदिक लोशन है. सर्दियों में यह ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज़ कर नरीश करता है. यह नॉन-ग्रीसी भी है. 
 

Advertisement

4. Nivea Body Lotion, Nourishing Body Milk


सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हैं तो Nivea Body Lotion, नरिशिंग बॉडी मिल्क अभी घर ले आइए. यह आपकी स्किन को पहली बार में ही सॉफ्ट-स्मूथ बना देगा. इसकी नमी लंबे समय तक स्किन पर रहती है और यह आपकी स्किन को गहराई से नरीश भी करता है. 
 

Advertisement

5. Joy Honey & Almonds Body Lotion


जॉय का यह बॉडी लोशन बादाम का तेल, शहद और विटामिन ई के गुणों से भरपुर है. शहद स्किन को मॉइस्चराइज करके उसे स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है, साथ ही यह नॉन ग्रीसी है. 

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter