ब्यूटीफुल लुक के लिए किसी भी कलर के आउटफिट पर स्टाइल कर सकते हैं ये नेकलेस सेट, 500 रुपये से भी कम है कीमत

आज हम आपके लिए अमेजॉन के नेकलेस सेट की एक लिस्ट लाए हैं जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव हैं और ये सभी आपके हर लुक को एलिगेंट और खूबसूरत बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ब्यूटीफुल लुक के लिए किसी भी कलर के आउटफिट पर स्टाइल कर सकते हैं ये नेकलेस सेट, 500 रुपये से भी कम है कीमत

वेडिंग सीजन आते ही हम शॉपिंग पर निकल पड़ते हैं. लेकिन हम सभी कुछ ऐसी ज्वेलरी सर्च करते हैं जो हर आउटफिट पर कैरी की जा सके. ऐसे में आपको मार्किट घूमने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए अमेजॉन के नेकलेस सेट की एक लिस्ट लाए हैं. जो आपके हर लुक को एलिगेंट और खूबसूरत बनाएंगे. ये नेकलेस सेट हर कलर के आउटफिट पर कैरी कर सकते हैं. इन नेकलेस सेट को खासतौर पर इंडियन एथेनिक ड्रेस के साथ वेडिंग पार्टी में पहना जा सकता है. साथ ही ये नेकलेस किसी भी स्पेशल फंक्शन पर पहनने के लिए सूटेबल है और इन्हें वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकते हैं. तो बिल्कुल देर न करें तुरन्त मोबाइल उठाए और अपने मनपसंद नेकलेस सेट को अभी ऑर्डर करें.

1. Shining Diva Fashion 18k Gold Plated Latest Stylish Choker Traditional Pearl Kundan Necklace Jewellery Set for Women 

Shining Diva का ये नेकलेस सेट आपको मैचिंग इयरिंग्स के साथ मिल रहा है. इसका लुक दिखने में काफी ज़्यादा खूबसूरत है. साथ ही ये गिफ्ट देने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसे आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. अमेज़ॉन पर ये नेकलेस सेट आपको 84% के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 399 रुपये में मिल रहा है. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

2. ZAVERI PEARLS Gold Tone Crystal Shine Stones & Multistrand Pearls Choker Necklace & Earring Set For Women-ZPFK10101 

इस नेकलेस सेट को बनाने के लिए खूबसूरत मोतियों और नग का इस्तेमाल किया गया है. इस नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स मिल रहे हैं जो आपके लुक को कंप्लीट करेंगे. इसे आप इंडियन ही नहीं बल्कि किसी भी स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर बेस्ट लुक पा सकते हैं. ये नेकलेस सेट सिर्फ सिल्वर कलर में आता है जो हर कलर के आउटफिट पर कैरी कर सकते हैं. ये नेकलेस सेट आपको अमेज़ॉन के 84% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 266 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

3. ZAVERI PEARLS Antique Gold Tone Mesmerising Choker Necklace Set For Women-ZPFK8925 

ZAVERI PEARLS का ये नेकलेस सेट हर आउटफिट के लिए परफेक्ट है, इससे आप किसी भी पार्टी, फंक्शन का वेडिंग पर कैरी कर सकते हैं. इस नेकलेस सेट को आप गिफ्ट देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिल्वर और गोल्डन कलर में काफी यूनीक और क्लासी लगता है. इस नेकलेस सेट की कीमत 2,663 रुपये है, लेकिन अमेज़ॉन के 83% डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 445 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

4. Sukki Jewellary

हैवी लुक कैरी करना चाहते हैं तो ये Sukki Jewellary का ये नेकलेस सेट ज़रूर ट्राई करें. इसे ट्रेडीशनल इंडियन ड्रेस के साथ किसी भी वेडिंग फंक्शन पर पहन कर आपको बेस्ट लुक मिल सकता है. साथ ही ये एक शाईनी फिनिश के साथ आता है जो आपके लुक को वास्तव में ग्लैमरस टच देगा. इस नेकलेस सेट को आप 83% डिस्काउंट के बाद 311 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 1,830 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

5. Sukkhi Seaside Gold Plated Pink AD Stones & Beads Choker Necklace Set With Earring And Maangtika | Jewellery Set For Women (NS105560)

Advertisement

इस नेकलेस, मांग टीका और इयररिंग्स के सेट को बनाने के लिए अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. ये किसी भी स्पेशल ऑकेजन पर पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे आप अपनी वाइफ, गर्लफ्रेंड या फिर बहन को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इसकी महीन कारीगरी आपको जरूर पसंद आएगी और इसकी डिजाइन भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. ये रोज गोल्ड और पिंक कलर में आता है जो काफी खूबसूरत है. इस स्टाइलिश नेकलेस सेट पर 79% तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 1,263 रुपये है लेकिन अमेज़ॉन पर डिस्काउंट के बाद यह आपको 265 रुपये में मिल रहा है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

Featured Video Of The Day
IND vs ENG: England के खिलाफ T20 Series के लिए Team India का हुआ ऐलान | Sports Top 9