इन सेलिब्रिटी Beachwear Styles से आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन, आलिया से लेकर Kylie Jenner तक के ये हैं लेटेस्ट स्टाइल

हॉलीडेज की तैयारी करने से पहले हम आपके साथ 2022 की गर्मियों में बेस्ट सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड बीचवियर (celebrity-inspired beachwear styles) लुक्स शेयर कर रहे हैं, ताकि आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन बिकिनी स्टाइल को आप समर में कर सकती हैं ट्राई.

Beachwear style : गर्मियों का मौसम आने को है यानी छुट्टियों का सीजन बस आ ही रहा है. गर्मियों में बीच पर हॉलीडेज (beach vacation) एन्जॉय करना हर कोई पसंद करता है. बीचवियर इन दिनों ट्रेंड चार्ट पर राज कर रहे हैं, साथ ही हर गुजरते दिन के साथ इस स्टाइल में कुछ न कुछ नया ऐड हो रहा है. कोई भी वेकेशन लेटेस्ट बीचवियर (latest beachwear style) के बिना अधूरा लगता है. हॉलीडेज की तैयारी करने से पहले हम आपके साथ 2022 की गर्मियों में बेस्ट सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड बीचवियर ( celebrity-inspired beachwear styles) लुक्स शेयर कर रहे हैं, ताकि आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकें. 

मोनोक्रोम फीवर
बीचवियर की बात आती है तो फैशन आइकन काइली जेनर (Kylie Jenner) से बेहतर कौन हमें फैशन इंस्पिरेशन दे सकता है? स्टनिंग येलो स्विमवियर में Kylie Jenner बहुत ही सिजलिंग दिख रही हैं. एक पीले रंग का स्विमवियर आपके बीचवियर कलेक्शन में जरूर होना चाहिए. काइली ने नेचुरल ओपेन हेयर और मिनिमल लुक के साथ इसे सिंपल रखा है.

Advertisement

प्लेफुल प्रिंट
खूबसूरत प्लेफुल प्रिंट हमें इम्प्रेस करने में कभी असफल नहीं हुए. चाहे वह आपका रेगुलर स्प्रिंग वॉर्डरोब हो या आपका बीचवियर कलेक्शन, एक खूबसूरत प्रिंट इसमें नयापन जोड़ता है. हैली बीबर (Hailey Bieber) इस बात का सबूत है कि हमें अपना बेस्ट स्टाइल कैरी करने के लिए प्रिंटेड स्ट्रिंग बिकनी की जरूरत है. उन्होंने अपने लुक को स्टनिंग बकेट हैट और कुछ अट्रैक्टिव ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज़ किया जो उनके बीच लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लक्स लेयरिंग 
अपने बीचवियर को लेयर करना चिक स्टेटमेंट बनाने का एक और तरीका है. फ्लोई श्रग आपको पसंद होंगे लेकिन इस बार आप इसे सेलेब स्टाइल से ट्राई करें. जैसा कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट स्विमसूट को कलरफुल सेक्विन जैकेट के साथ पेयर किया है, उनका ये ग्लैमरस अंदाज हर किसी को इंस्पायर कर रहा है.

Advertisement

 को-ऑर्ड्स
को-ऑर्ड सेट कपड़ों में एक मल्टीपर्पज पीस है. एक खूबसूरत प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट बीच पर समय बिताने के लिए एकदम परफेक्ट है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस खूबसूरत लेमन फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में बेहद अमेजिंग दिख रही हैं, जिसमें स्लीवलेस क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स शामिल हैं. उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड बकेट हैट के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया है.

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session