Yearender 2021: 2021 में भारत के इन 5 टॉप डेस्टिनेशन में घूमे सबसे ज्यादा Tourist

साल 2021 भी कोरोना के घेरे में रहा. इस स्थिति ने सभी को तनाव में डाल दिया था, लेकिन हालात पहले से बेहतर होने पर लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर आ गई. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही टॉप 5 डेस्टिनेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर्यटकों ने सबसे ज्यादा जाना पसंद किया है. आप चाहें तो साल के बचे कुचे दिनों में इन जगहों की सैर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Yearender 2021: 2021 में घूमे जाने वाले भारत के टॉप 5 डेस्टिनेशन जानें क्यों है खास
नई दिल्ली:

घूमने के शौकीन कहीं न कहीं से अपने लिए हर बार नई-नई जगहों की तलाश में कर ही लेते हैं. अक्सर लोग ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां जाकर ये सुकून के पल बिता सके, लेकिन कोरोना जैसी महामारी ने इन सभी पर्यटकों के घूमने पर रोक लगा दी थी. इस महामारी के प्रकोप को देखते हुए लगभग पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी वजह से पर्यटन स्थल बंद थे और लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर, जिसके बाद हालात पहले से बेहतर हुए और पर्यटन स्थल अनलॉक हुए. लोगों ने अपना मूड को ठीक करने और रिफ्रेश रहने के लिए एक बार फिर घूमने-फिरने का शुरू कर दिया. इस बीच कहीं लोग हिल स्टेशन जा रहे थे, तो कहीं ऐतिहासिक जगहों और जंगल सफारी का मजा ले रहे थे. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही टॉप 5 डेस्टिनेश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर्यटकों ने सबसे ज्यादा जाना पसंद किया है. आइए जानते हैं इस साल (2021) इन खास जगहों के बारे में, जो लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा रही हैं. आप चाहें तो साल के बचे कुचे दिनों में इनकी सैर जरूर कर आएं.

शिमला (Shimla)

इस साल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह रही हैं शिमला. इस हिल स्टेशन को सबसे ज्यादा लोग फैमिली के साथ या अपने पार्टनर के साथ देखना पसंद करते हैं. ये बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है, जो औपनिवेशिक वास्तुकला से सजी दुकानों, कैफे, रेस्टोरेंट से सिमटी हुई है. यहां आपको आसानी से पर्यटकों का तांता देखने को मिल सकता है. दिसंबर से फरवरी के आखिर तक कुछ दिनों तक यहां आप बर्फ का भी मजा ले सकते हैं. अगर आपने अभी तक यहां घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो देर किस बात की, जल्दी इस जगह का प्लान बनाएं और परिवार या फिर दोस्तों के साथ इस जगह की खूबसूरती का आनंद लें. 

गोवा ( Goa)

गोवा अपने विदेशी लाइफस्टाइल और खूबसूरत बीचों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. देश-विदेश से लोग यहां पर घूमने आते ही रहते हैं. गोवा कभी भी लोगों के लिए बोर जगह नहीं बनती, हमेशा से ही यहां घूमने का क्रेज़ पर्यटकों के बीच बना रहता है. सबसे ज्यादा आप यहां दोस्तों के ग्रुप्स को घूमते हुए देख सकते हैं. बता दें कि गोवा दो हिस्सों में बंटा है पहला नार्थ गोवा और दूसरा साउथ गोवा, जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. नार्थ गोवा अपने नाइटलाइफ हब, टूरिस्ट बीच, मार्किट के लिए मशहूर है. इसी तरह साउथ गोवा अपने लग्जरी रिजॉर्ट और खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. अगर आपने अब तक प्लान नहीं बनाया है, तो आप अपने प्लान में इसे शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

जयपुर (Jaipur)

राजस्थान की 'पिंक सिटी' जयपुर राज्य की राजधानी और एक प्रमुख पर्यटन शहर भी है. यह शहर अपने शानदार किले, महलों, राजसी इमारतों, इतिहास और वीरता की लड़ाइयों के किस्सों की वजह से दुनिया भर में जाना-जाता है और भारत के सबसे रंगीन और आकर्षक स्थानों में से एक है. यहां का जंतर मंतर और आमेर फोर्ट यहां के प्रमुख आकर्षण हैं, साथ ही ये जगह अपने लोकल फूड के लिए भी जानी जाती है. अगर आप अभी तक यहां नहीं घूमे हैं तो आज ही घूमने का प्लान बनाइए, क्योंकि इससे बेस्ट और रॉयल जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती. सर्दियों का महीना भी है जयपुर में आप आराम-आराम से टहलते हुए यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं.

Advertisement

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश का एक और प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली भी इस साल लोगों के दिलों में बसा हुआ नजर आया. मनाली की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है कि लोगों की ट्रैवलिंग लिस्ट से ये कभी नहीं निकल पाता. इस हिल स्टेशन के आसपास कई ट्रैकिंग ऑप्शन हैं, साथ ही यहां ब्यास नदी के पास के शहर कुल्लू में राफ्टिंग भी करवाई जाती है. पार्वती नदी से सटे, कसोल, मणिकरण, तोश और छोटे गांवों के साथ पार्वती घाटी स्थित है, जो यात्रियों को बेहद आकर्षित करती है.

Advertisement

लेह लद्दाख (Leh Ladakh)

लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां जाने का सपना हर किसी का होता है, फिर चाहे वो बाइक से हो या गाड़ी से हो, लेकिन सपने को पूरा जरूर करना है. लोगों को ये जगह इतनी पसंद है कि यहां 2021 में सबसे ज्यादा पर्यटक देखे गए थे. लद्दाख राफ्टिंग और ऊंची-ऊंची ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है. अगर आप भी यहां घूमने की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं, तो साल के खत्म होने से पहले यहां घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. 

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: जांच के साथ क्या जवाबदेही भी तय होगी? | Hamaara Bharat