मेकअप इंफ्लुएंसर हानिया मंजर से जानिए साल 2024 के टॉप 5 ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स, इन्हें फॉलो कर आप भी दिखेंगी स्पेशल

जानी मानी मेकअप इंफ्लूएंजर हानिया मंजर ने बताया कि साल 2024 में कौन से फैशन ट्रेंड्स ने ब्राइडल मेकअप को बहुत खास बनाया. तो चलिए जानते हैं इस साल के टॉप 5 ब्राइडल मेकअल ट्रेंड्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हानिया मंजर के मुताबिक साल 2024 में ब्लश वाला लुक काफी प्रभावी रहा.

Year Ender 2024: शादी के मौके पर दुल्हन का सजना संवरना बेहद खास होता है. हर दुल्हन चाहती है कि वो सबसे सुंदर दतो दिखे ही साथ ही वो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को भी फॉलो कर सके. दुल्हन के मेकअप के ट्रेंड्स भी फैशन की तरह जल्दी जल्दी बदलते रहते हैं. इस साल भी ब्राइडल मेकअप की बहुत सी स्टाइल ट्रेंड में रहीं. जानी मानी मेकअप इंफ्लूएंजर हानिया मंजर ने बताया कि साल 2024 में कौन से फैशन ट्रेंड्स ने ब्राइडल मेकअप को बहुत खास बनाया. तो चलिए जानते हैं इस साल के टॉप 5 ब्राइडल मेकअल ट्रेंड्स.

ग्लास स्किन

हानिया मंजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लास स्किन ट्रेंड को टॉप फाइव ट्रेंड में शामिल किया है. इसे उन्होंने हॉलमार्क ऑप 2024 ब्राइडल ब्यूटी भी बताया है. हानिया मंजर के मुताबिक इस साल ब्राइड्स की इच्छा रही कि वो भीतर से ही ग्लो हासिल करें. जो उन्हें ग्लास स्किन ट्रेंड से मिला. जिसके लिए डीपली हाईड्रेटिंग स्किन केयर, फ्लोलेस फाउंडेशन बेस और सब्टल हाईलाइटिंग की जरूरत है. इस ट्रेंड की वजह से ब्राइड्स खूबसूरत भी लगती हैं और खुद कॉन्फिडेंट भी महसूस करती हैं.

Advertisement

Advertisement

आंखों का मेकअप

आंखों का मेकअप पहले दुल्हन काफी भड़कीला करवाती थीं. जो उनके ब्राइट या डार्क रंग के लिबास से मेल खाता था. लेकिन अब ड्रैमेटिक आई मेकअप का चलन कुछ कम हो गया है. हानिया मंजर के मुताबिक अब ब्राइड्स नेचुरल और सॉफ्ट आई मेकअप करवा रही हैं. जो सन किस्ड इफेक्ट भी देता है. इस मेकअप के लिए एक सब्टल शिमर, जेंटल आई लाइनर और आई लैशेज का यूज होता है. इससे आंखें ज्यादा हाईलाइट भी नजर आती हैं.

Advertisement

Advertisement

ज्यादा ब्राइट ब्लश

हानिया मंजर के मुताबिक साल 2024 में ब्लश वाला लुक काफी प्रभावी रहा. ब्राइड्स के चेहरे पर ब्लश को थोड़ा ज्यादा ब्राइट और बोल्ड रख गया. जिससे उनका लुक एकदम बदल गया. इस ट्रेंड ने दुल्हन के लुक को ज्यादा रोमांटिक और यूथफुल बना दिया. यही वजह रही कि दुल्हनों को ये मेकअप ट्रेंड काफी पसंद भी आया.

घनी पलकें

दुल्हन के लुक में पलकें भी बहुत मेजर रोल प्ले करती हैं. पलकें सुंदर, गहरी काली और घनी होती हैं तो आंखों की गहराई भी दिखने लगती है. हानिया मंजर के मुताबिक बहुत सी ब्राइड्स के बीच ऐसी आई लैशेज यानी कि पलकों का चलन भी खूब देखा गया. ब्राइड्स ने ऐसी पलकों की डिमांड की जो उनकी आंखों को ज्यादा गहरा दिखाए. थोड़ा सा ड्रामेटिक लुक भी दे. ऐसी पलकों की वजह से ब्राइड्स पहले से ज्यादा ग्लैमरस भी लगती हैं.

नेचुरल आई ब्रोज

शादी से पहले न सिर्फ दुल्हन बल्कि घर की हर महिला की कोशिश होती है कि ज्यादा कुछ नहीं तो कम से कम आई ब्रोज तो बनवा ही लें. लेकिन 2024 में ये ट्रेंड भी पुराना हो गया. इस साल ब्राइड्स ने कोशिश की कि वो नेचुरल आई ब्रोज ही रखें. हानिया मंजर के मुताबिक इस साल ब्राइड्स ने ऐसी आई ब्रोज को तवज्जो नहीं दी जो ज्यादा ही बनावटी लगती हैं. बल्कि नेचुरल शेप को ही ज्यादा प्रिफर किया. ऐसी आई ब्रोज की वजह से उनके चेहरे पर ज्यादा चार्म नजर आया. जो टाइमलेस और ट्रेंडी भी लगा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra