World Rabies Day 2021: बेहद खतरनाक है जानवरों से होने वाला ये संक्रमण, जानें लक्षण और इलाज

World Rabies Day : हर साल की तरह इस साल भी 28 सितंबर को विश्‍व रेबीज दिवस (World Rabies Day) मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य है रेबीज की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
World Rabies Day 2021: कुत्ते के काटने से क्यों होता है रेबीज? जानें इसके लक्षण और उपचार
नई दिल्ली:

World Rabies Day 2021 History: हर साल 28 सितंबर (28 September) को विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य है रेबीज की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेबीज कुछ जानवरों के काटने से होने वाला संक्रमण (Infection) है. संक्रमित जानवर जब किसी इंसान को काटता है, तो उसके सलाइवा यानि लार के साथ यह वायरस ब्लड के जरिए शरीर में पहुंचकर संक्रमण पैदा करता है, इसलिए इसका सही समय पर सही और गंभीरता से उपचार बेहद जरूरी है. बता दें कि ये एक बेहद घातक वायरस है, जो इंसानों और जानवरों को संक्रमित (Infected) करता है. आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और थीम.

विश्व रेबीज दिवस इतिहास (World Rabies Day History)

बता दें कि 28 सितंबर 2007 को पहली बार विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) मनाया गया था. ये आयोजन एलायंस फॉर रेबीज कंट्रोल और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, यूएसए के बीच एक सहयोग था, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर.

विश्‍व रेबीज दिवस थीम (World Rabies Day Theme)

बता दें कि विश्‍व रेबीज दिवस की हर साल अलग-अलग थीम होती है. विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day 2021) के लिए इस साल का विषय है: ‘रेबीज: तथ्य, डर नहीं' इस थीम का मतलब है लोगों के मन से डर को खत्‍म करना और तथ्‍यों से रूबरू कराना.

Advertisement
  • 2020 की थीम ‘एंड रेबीज: कोलाबोरेट, वैक्सीनेट' थी.
  • 2019 के लिए थीम ‘रेबीज: वैक्सीनेट टू एलिमिनेशन' थी.
  • 2018 की थीम थी ‘रेबीज: संदेश साझा करें, एक जीवन बचाएं'.

World Rabies Day 2021 Image: जानें विश्‍व रेबीज दिवस का इतिहास

रेबीज के लक्षण (Symptoms Of Rabies)

  • बुखार आना, सिरदर्द.
  • मुंह में अत्यधिक लार बनना.
  • व्यावहारिक ज्ञान शून्य होना, मानसिक विक्षिप्तता.
  • हिंसक गतिविधियां.
  • अति उत्तेजक स्वभाव.
  • अजीब तरह की आवाजें निकालना.
  • हाइड्रोफोबिया (पानी से डर लगना).
  • अपने में खोए रहना.
  • शरीर में झनझनाहट होना.
  • अंगों में शिथिलता आना.
  • पैरालाइज हो जाना.

जानवर के काटने पर तुरंत करें ये उपाय

जानवर के काटने पर बिना समय गवाए तत्काल उस जगह को साबुन या किसी एंटीसेप्टिक लोशन से अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिये. इसके बाद नजदीकि चिकित्यक से संपर्क करें. बिना देर किए 48 घंटे के अंदर रेबीज की वैक्सीन जरूर लगवाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM