अपनी ही नाक की तरफ उंगली क्यों दिखाते हैं चीन के लोग? जानें इस बॉडी लैंग्वेज का मतलब

Body Language: हर देश में कुछ इशारों का कुछ खास मतलब होता है, उन्हीं साइन का दूसरे मुल्कों में कुछ और मीनिंग हो सकता है, ऐसा ही एक मामला चीन से भी जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चीन में नाक पर उंगली रखने का मतलब आपको चौंका देगा

Pointing at Your Nose in China: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया के अलग-अलग देशों में एक ही इशारे का मतलब कितना अलग हो सकता है? जिस इशारे को आप मजाक या अजीब समझते हैं, वही किसी और देश में इज्जत और पहचान का प्रतीक बन जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प उदाहरण है चीन का 'नाक की ओर इशारा', जो पहली बार सुनकर हर किसी को हैरान कर देता है.

खुद की नाक की तरफ इशारा- मतलब क्या है? (Finger at Nose)

भारत या पश्चिमी देशों में जब कोई शख्स खुद को प्वॉइंट करता है, तो आमतौर पर वो सीने या दिल की तरफ इशारा करता है, लेकिन चीन में ऐसा नहीं होता. वहां अगर कोई इंसान अपनी नाक की ओर ऊंगली रखता है, तो उसका सीधा मतलब होता है...'मैं' या 'मेरा'.

क्यों है Nose Pointing खास? (Pointing at Your Nose in China)

1. Cultural Effect – चेहरा ही पहचान

चीन की संस्कृति में Face (चेहरा) सिर्फ दिखने की चीज़ नहीं, बल्कि सम्मान और सामाजिक पहचान का प्रतीक है और क्योंकि नाक चेहरे का सेंट्रल पार्ट है, इसलिए खुद को प्वॉइंट करने का तरीका वहीं से जुड़ गया.

2. Social Identity – बच्चों से बड़ों तक (China travel tips)

चीन में बच्चे भी बचपन से 'मैं' कहने के लिए नाक की ओर इशारा करना सीखते हैं. वहां यह इतना नेचुरल है कि किसी को अजीब नहीं लगता, बल्कि यह उनकी सोशल लैंग्वेज का हिस्सा बन चुका है.

3. Misunderstanding से बचाव (Chinese body language meaning)

विदेशियों के लिए यह इशारा कभी-कभी मजाकिया लग सकता है, लेकिन चीन में यह एकदम नॉर्मल है, इसलिए अगर आप वहां ट्रैवल कर रहे हैं या किसी चाइनीज़ फ्रेंड से बात कर रहे हैं, तो यह Body Language Code समझना बेहद जरूरी है.

किन हालात में किया जाता है इस्तेमाल? (Pointing at Your Nose in China Meaning)

जब कोई कहता है...'मैं हूं…' तो नाक की तरफ इशारा करता है.
किसी ग्रुप में सवाल हो...'कौन जाएगा?'. जवाब देने वाला शख्स नाक पर उंगली रखता है.
बच्चे भी क्लास में सवाल का जवाब देते वक्त यही जेस्चर करते हैं.

Advertisement

अगर आप चीन जाते हैं और किसी को अपनी नाक की तरफ इशारा करते देखें, तो चौंकिए मत. वहां यह Self-Pointing Gesture है. हां, गलती से आप इसे गलत कॉन्टेक्स्ट में यूज़ कर दें तो सामने वाला कन्फ्यूज हो सकता है, इसलिए वहां की Body Language Rules जानना उतना ही जरूरी है जितना लोकल कल्चर.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon