नया साल आने वाला है, इस दौरान छुट्टियों को लेकर तरह-तरह की प्लानिंग होती है. छुट्टियों के लिए समंदर किनारे बीच को आइडियल माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी हॉलीडेज पर किसी खूबसूरत बीच पर जाने का प्लान कर रही हैं या फिर हॉलीडे के दौरान किसी रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम बिताने का सोच रही हैं तो आपको लेटेस्ट बिकिनी फैशन के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. बॉलीवुड डीवाज अक्सर हॉलीडेज पर बिकिनी में अजर आती हैं और उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है. ऐसे में आप बिकिनी में ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड हसीनाओं के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
उर्फी की ब्लू मोनोकिनी
अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद हाल में ब्लू कलर की मोनोकिनी में नजर आईं. ब्लू एंड येलो प्रिंट वाली मोनोकिनी में उर्फी पूल में उतरती नजर आईं. सनी मॉर्निंग में इस तरह की मोनोकिनी पहन आप भी स्वीमिंग और सन लाइट का मजा ले सकती हैं. इस स्विमिंग कॉस्ट्यूम में उर्फी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं, आप भी इस तरह की कॉस्ट्यूम पहन कर सर्दियों में समंदर किनारे या स्विमिंग पूल में उतरते वक्त स्टाइलिश नजर आ सकती है.
आहाना ने पिंक एंड व्हाइट बिकिनी में ढाया कहर
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से बिकिनी स्टाइल की टिप्स लेना चाहती हैं तो आप आहाना कुमरा को फॉलो कर सकती हैं. अहाना ने सनी संडे एन्जॉय करते हुए पूल किनारे से एक फोटो शेयर की. इसमें वे पिंक एंड व्हाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. आप भी बीच पर हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो इस तरह की बिकिनी ट्राई कर सकती हैं, ये बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगी.
सोफी का स्टनिंग बिकिनी लुक
सिंगर सोफी चौधरी का बिकिनी लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. सी ग्रीन कलर की बिकिनी में समंदर किनारे सोफी छुट्टियां एन्जॉय करती नजर आईं. इस तरह की बिकिनी में आप भी बेहद स्टनिंग लुक पा सकती है. सोफी अक्सर हॉलिडे के दौरान बिकिनी में नजर आती हैं, जिसमें सिंगर का स्टाइल हर किसी को भा जाता है. ऐसे में आप भी सोफी के स्टाइल को फॉलो कर सुपर ग्लैमरस लग सकती हैं.