Urfi Javed जैसा ग्लैमरस अंदाज़ चाहिए तो अपनी ड्रेस में डिज़ाइन करवाएं ये कट

urfi javed fashion : वैसे तो वेस्टर्न ड्रेसेस में कई ऑप्शन है लेकिन हाई स्लिट ड्रेसेस का कोई मुकाबला नहीं है. हाई स्लिट ड्रेसेस आपको और ज्यादा ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक देने में मदद करती हैं. यही एक ऐसी ड्रेस है जिससे पहनने के बाद लोग आप को पलट कर जरूर देखेंगे..

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ये स्टनिंग और ग्लैमरस लुक आपको भीड़ में भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखने में मदद करेगा.

Urfi Javed Style : न्यू ईयर ईव 2022 की जोरदार तैयारियां पूरे देश में चल रही है. इन तैयारियों के बीच अपने लुक को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन में लड़कियां हैं. उन्हें इस बात की टेंशन सता रही है कि पार्टी में सबसे डिफरेंट और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आखिर वो कौन सा स्टाइलिश ड्रेस चूज़ करें. अगर आपने भी अब तक न्यू ईयर पार्टी ड्रेस डिसाइड नहीं की है तो ऊर्फी जावेद का लेटेस्ट ग्लैमरस लुक आपकी मदद कर सकता है. यकीन मानिए ये स्टनिंग और ग्लैमरस लुक आपको भीड़ में भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखने में मदद करेगा.

उर्फी के हाई थाई स्लिट स्कर्ट ने उड़ाया होश

वैसे तो वेस्टर्न ड्रेसेस में कई ऑप्शन है लेकिन हाई स्लिट ड्रेसेस का कोई मुकाबला नहीं है. हाई स्लिट ड्रेसेस आपको और ज्यादा ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक देने में मदद करती हैं. यही एक ऐसी ड्रेस है जिससे पहनने के बाद लोग आप को पलट कर देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हाई स्लिट स्कर्ट इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है, लेकिन इस ड्रेस का मॉडिफाइड वर्जन इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद बन चुका है. दरअसल इन दिनों हाई थाई स्लिट स्कर्ट ने एक्ट्रेसेस के वॉर्डरॉब में अपनी खास जगह बना ली है. ऐसे में अगर आप बॉलीवुड के फैशन को फॉलो करती हैं और खुद को ग्लैमरस और बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो ऊर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक आपकी इंस्पिरेशन बन सकता है. दरअसल ऊर्फी जावेद हाल ही में अपनी ग्लैमरस स्कर्ट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में उर्फी जावेद पिंक कलर की हाई थाई स्लिट स्कर्ट पहने हुए नज़र आईं. उर्फी के इस स्कर्ट में बेल्ट के नीचे अलग से ट्राइएंगल शेप का कट बना हुआ है जो उनकी ड्रेस को और भी बोल्ड बना रहा है. तो अगर आप भी अपने लिए कुछ ऐसा ही किया बोल्ड ड्रेस तलाश कर रही हैं तो उर्फी जावेद के इस हाई स्लिट स्कर्ट के डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

Advertisement

कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें ये ड्रेस

कोई भी वेस्टर्न आउटफिट आप पर तभी अच्छा लगता है जब उसे कॉन्फिडेंटली कैरी किया जाए. इसलिए अगर आप हाय थाई स्लिट ड्रेस चूज़ करती हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उसे पहनकर आपको कंफर्टेबल फील होना चाहिए. आप चाहे तो हाई थाई स्लिट की जगह मिड कॉफ स्लिट ड्रेस भी चूज़ कर सकती हैं. ये भी आपको उतना ही ग्लैमरस और स्टनिंग लुक देगा. इस ड्रेस को कैरी करते वक़्त फुटवेयर का खास ख्याल रखें.हाई स्लिट स्कर्ट को हाई हील्स के साथ ही कॉम्पलिमेंट करें तो आपको सलिब्रिटी लुक मिलेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार