क्या आपकी डायबिटीज 400 पार कर गई है तो यह 5 हर्ब्स से मसाला तैयार करके लेना शुरू कर दें, जल्द हो जाएगी कम

Spice to lower diabetes : डायबिटिज को दवाओं के साथ साथ कुछ घरलू उपायों की मदद से भी कंट्रोल में रखा जा सकता है. आयुर्वेद में मसालों के उपयोग से शुगर को कंट्रोल करने के फायदे बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Spice to lower diabetes : हर कोई डायबिटीज से परेशान हैं, यह तरीका आजमाकर देखिए.

Spices That Helps To Control Blood Sugar: लगातार बिगड़ती लाइफ स्टाइल और डाइट का ध्यान नहीं रखने के कारण डायबिटिज (Diabetes) महामारी का रूप धारण करता जा रहा है. आज बुजुर्गों में ही नहीं टीनएजर्स बच्चों में भी डायबिटिज तेजी से फैल रहा है. डायबिटिज को दवाओं के साथ साथ कुछ घरलू उपायों की मदद से भी कंट्रोल में रखा जा सकता है. आयुर्वेद में मसालों के उपयोग से (spice for control sugar) शुगर को कंट्रोल करने फायदे बताए गए हैं. आइए जानते हैं शुगर को कंट्रोल करने लिए किन मसालों का उपयोग आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic remedies for for blood sugar) के रूप में किया जा सकता है.

डायबिटीज कम करने वाला मसाला पाउडर | ayurvedic powder for diabetes

मेथी दाना ( Fenugreek)


मेथी ब्लड शुगर कम करने के गुणों से भरपूर होता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए मसाला तैयार करने के लिए गुणकारी मेथी के बीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. 

दालचीनी (Cinnamon)


डायबिटिज के मरीजों के लिए दालचीनी किसी दवा से कम नहीं है. दालचीनी  नेचुरली इंसुलिन के रूप में काम करती है. शुगर कंट्रोल करने के लिए तैयार करने वाले मसाले में दालचीनी को जरूर शामिल करें.

Advertisement

Photo Credit: iStock

तेजपत्ता (Bay Leaf)


तेजपत्ता ब्लड में शुगर को कंट्रोल करने का बहुत अच्छा और प्रभावी उपाय है. डायबिटिज को कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं के साथ तेजपत्ते के सेवन की सलाह दी जाती है. इसे सुखाकर पाउडर के रूप में लेना लाभकारी होता है. 

Advertisement

लौंग (Clove


कई रिसर्च के रिजल्ट बताते हैं कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में लौंग काफी मददगार है. लौंग की चाय या उसका पाउडर का सेवन डायबिटिज के प्रभाव को कम कर सिता है. इसके पाउडर को अन्य मसालों के पाउडर में मिलाकर सेवन करना चाहिए.

Advertisement

सोंठ( Saunth)


सोंठ के पाउडर को मेथी, दालचीनी, तेजपत्ता और लौंग के पाउडर में मिलाकर रखें और इसका नियमित रूप से सेवन करें. मसालों के इस पाउडर प्रतिदिन  एक चम्मच लेने से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Ceasefire: क्या Trump के दबाव में Zelensky झुक जाएंगे? रूस-यूक्रेन सीजफायर पर चर्चा