सफेद कपड़े हो गए हैं पीले तो बस एक चुटकी यह चीज पानी में मिलाकर डूबो दीजिए, एकदम चांदी से चमकने लगेंगे Clothes

Best stain clothes remover : सफेद कपड़ों के पीलेपन से आप भी परेशान हैं तो हम आपको बताते हैं एक रामबाण नुस्खा जो चांदी सा चमका देगा कपड़ों को.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Tough stain remover for clothes : कपड़े पीले हो गए हैं तो बस इस तरह हो जाएंगे एकदम सफेद.

How To Remove Yellow Stain Fron clothes: कपड़े धोने वाला जानता है कि लगातार धुलने पर कपड़ों पर जो पीलापन (clothes)आता है वो देखने में बहुत ही बुरा लगता है. सफेद कपड़ों (white cloths)की चमक उनके ऊपर चढ़े पीलेपन से गायब हो जाती है और कपड़े बेजान लगने लगते हैं. यूं तो कपड़ों का पीलापन दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के वॉशिंग पाउडर और केमिकल युक्त प्रोडक्ट हैं लेकिन ये कपड़ों का पीलापन साफ करने के साथ साथ कपड़ों की कोमलता भी छीन लेते हैं. अगर आप भी कपड़ों के पीलेपन से निजात पाने के लिए कुछ उपाय खोज रहे हैं तो ये खास उपाय आपके बड़े काम आ सकता है.



ऐसे करें कपड़ों के पीलेपन को दूर (Remove Yellow Stain From White Clothes) 


आपको बता दें कि कपड़ों पर जमा पीलापन गायब करने के लिए कास्टिक सोडा बहुत काम की चीज है. ये आपको बाजार में या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आसानी से मिल जाएगा. लेकिन इसे उपयोग करने से पहले बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. इसे यूज करने से पहले हाथों में दस्ताने पहन लेने चाहिए क्योंकि अगर ये डायरेक्ट आपकी त्वचा पर लग जाए तो जलन और दर्द हो सकता है. दूसरी खास बात ये है कि कास्टिक सोडा यूज करते समय गहरे रंग के कपड़े नहीं डालने चाहिए वरना उनका रंग उड़ सकता है.



कपड़ों का पीलापन दूर करने कास्टिक सोडा का ऐसे करें इस्तेमाल


सबसे पहले कास्टिक सोडा को यूज करने से पहले अपने हाथों में अच्छी क्वालिटी के दस्ताने पहन लें. अब एक बड़े टब या किसी बड़े बर्तन में पानी उबाल लीजिए. पानी इतना होना चाहिए कि आपके पीले कपड़े उसमें अच्छी तरह डूब जाएं. अब इस गर्म पानी में थोड़ा सा वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग लिक्विड डालें और अच्छे से मिला लीजिए. अब इसमें दो से तीन चम्मच कास्टिक सोडा डालें और मिक्स कीजिए. अब इस पानी में उन कपड़ों को डालिए जो पीले हो गए हैं. इन कपड़ों को इस पानी में सात से आठ घंटे के लिए छोड़ दीजिए. सात से आठ घंटे बाद पानी से कपड़े निकाल कर वॉशिंग मशीन में धो लीजिए. इससे आपको कपड़ों में बिलकुल नए कपड़ों जैसी चमक आ जाएगी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा