न्यू ईयर में अपने लुक को बनाना है कमाल, तो Shraddha Kapoor के इन 5 मेकअप लुक से ले सकते हैं टिप्स

बॉलीवुड दीवा श्रद्धा कपूर की खूबसूरती उनकी आंखों से झलकती है. श्रद्धा अपनी आंखों को हाइलाइट करना ज्यादा पसंद करती हैं और ये सुनिश्चित करती है कि पूरा अटेंशन उनके चेहरे पर रहे. अगर आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर की इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
न्यू ईयर में पाना है परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
नई दिल्ली:

चेहरे को खूबसूरत दिखाने में आंखों का बड़ा अहम रोल होता है. यदि आंखें बड़ी हों तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. जब खूबसूरती और मेकअप की बात आती है तो कुछ अपनी आंखों को हाइलाइट करते हैं तो कुछ होठों को हाइलाइट करना पसंद करते हैं. बॉलीवुड दीवा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की खूबसूरती उनकी आंखों से झलकती है. श्रद्धा अपनी आंखों को हाइलाइट करना ज्यादा पसंद करती हैं और ये सुनिश्चित करती है कि पूरा अटेंशन उनके चेहरे पर रहे. तो अगर आप भी बॉलीवुड की इस दीवा से मेकअप के टिप्स लेना चाहती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, श्रद्धा कपूर के 5 बेस्ट मेकअप लुक्स के बारे में, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

पिंक लिप्स

श्रद्धा कपूर का ये लुक कमाल का है. एक क्लासिक थिन आई लाइनर, गुलाबी ब्लशर, हल्की गुलाबी लिपस्टिक और डार्क ब्लैक आइब्रोज़ उनके इस एथिनिक लुक पर चार चांद लगा रहा है. चीक्स पर पिंक हाइलाइटर उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. श्रद्धा की फ्लालेस स्किन पर उनका ये लाइट मेकअप बहुत ही अच्छा लग रहा है. आप भी श्रद्धा की तरह एथनिक लुक के साथ लाइट मेकअप अप्लाई कर सकती हैं.

डिफाइंड आइज़

श्रद्धा अपनी आंखों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं और ये एक्सपेरिमेंट्स उन पर काफी फबते भी हैं. अपने इस लुक में श्रद्धा ने अपनी आंखों पर खास फोकस किया है. ब्राउन आई लेंसेज़ ने श्रद्धा की आंखों को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. आप भी खुद को कुछ डिफरेंट लुक देने के लिए अपने पसंद का लेंस अप्लाई कर सकती हैं. इसके साथ ही पतला सा लाइनर और लाइट कलर की लिपस्टिक आपके लुक को कंप्लीट कर सकती है.

Advertisement

3 D एक्सेसरीज

जैसा कि अपने हर लुक के साथ श्रद्धा कपूर आंखों पर खास ध्यान देती हैं. इस लुक के साथ भी श्रद्धा ने अपनी आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने पर फोकस किया है. बहुत ही कम मेकअप फेस पर अप्लाई करते हुए श्रद्धा ने आई लैंसेज और बड़ी सी नोज पिन पहनी हुई है, जो उनके लुक को इंडो वेस्टर्न बना रहा है. उनके फेस पर लाइट पिंक कलर का शेड हाइलाइट हो रहा है. माथे छोटी सी काली बिंदी में श्रद्धा कयामत ढा रही हैं.

Advertisement

सिल्वर लिड

अगर आप बहुत अच्छा मेकअप करने में माहिर नहीं है फिर भी ग्लैमरस मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर का ये लुक आपकी मदद कर सकता है. इस लुक में श्रद्धा ने अपनी आंखों पर सिल्वेरिश मेकअप अप्लाई किया है. सिल्वर कलर के आई शेड्स के साथ बहुत ही थिन आई लाइनर श्रद्धा ने अप्लाई किया है. इसके अलावा श्रद्धा लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

एथिनिक मेकअप

अपने इस लुक में श्रद्धा ट्रेडिशनल दीवा की तरह नजर आ रही हैं. उन्होंने बैंगनी कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत मेकअप अप्लाई किया है. उन्होंने आंखों पर थिक यानी कि मोटा लाइनर अप्लाई किया है. डार्क ब्लैक कलर का काजल उनकी आंखों को हाइलाइट करने के साथ बड़ा और खूबसूरत दिखाने में मदद कर रहा है. छोटी सी काली बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर रही है. इसके अलावा बालों पर जूड़ा बनाकर फूलों का गजरा इस इंडियन लुक पर गजब ढा रहा है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: टूटी सड़के... डूबे मकान... देश में जलतांडव, कहां हुआ कितना नुकसान? | GROUND REPORT
Topics mentioned in this article