अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो जरूरी नहीं कि आप हर दिन बदलते ट्रेंड के साथ नई शॉपिंग लिस्ट बनाएं, आपके वॉर्डरोब में जो कपड़े पहले से हैं उनसे भी आप स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप एसेसरीज और हील्स के साथ कुछ अलग ट्राई किया करें. इसके लिए आप बॉलीवुड और टीवी की खूबसूरत हसीनाओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आप हिना खान का इस लेटेस्ट लुक से कुछ टिप्स ले सकती हैं. टीवी की नामचीन और बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में हिना ने ब्लैक कलर टॉप के साथ गोल्डन कैजुअल पैंट पहना हुआ है. उनके लुक में सबसे अट्रैक्टिव पार्ट है उनकी येलो हील्स. जी हां गोल्डन पैंट के साथ हिना ने येलो हील्स पहनी है. हिना को फैशन आइकन कहना गलत नहीं होगा वो अक्सर अपने स्टाइल से यंगस्टर्स को इंस्पायर करती हैं. येलो हील्स में हिना के इस बिंदास लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं.
इन ड्रेसेस के साथ ट्राई करें पंप्स
हिना ने जो हील्स पहन रखी है उस हील टाइप को पंप कहते हैं. आप मनचाहे शेड में पंप चूज करें और किसी भी आउटफिट के साथ इसे मैच कर पहनें. कैजुअल लुक के लिए ये हील्स परफेक्ट होती हैं. हिना की तरह कैजुअल पैंट के साथ आप इसे पहन सकती हैं. इसके अलावा शॉर्ट ड्रेस, टी शर्ट ड्रेस, हाई स्लिट गाउन, जंपसूट के साथ भी आप पंप ट्राई करें. हिना की तरह येलो हील्स पहनें और अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाएं. आप व्हाइट या ब्लैक ड्रेस के साथ यलो हील्स पहनें. कंट्रास्ट कलर ट्राई करें, जैसे येलो कलर की ड्रेस के साथ ग्रीन कलर की हील्स पहनें, जैसा कई एक्ट्रेसेस ने भी ट्राई किया है या फिर येलो के साथ व्हाइट हिल्स पहन सकती हैं.
हाई हील्स बढ़ाती हैं ग्लैमर
हील्स के कारण आपका पॉश्चर भी चेंज होता है और आप अधिक ग्लैमरस दिखती हैं. दो या तीन इंच या उससे भी ज्यादा हाइट वाली हिल्स ट्राई कर सकती हैं. पार्टीज में हाई हील्स पहनें तो ये आपके लुक को एन्हांस करता है. इसके अलावा डेट पर जा रही हो तो हाई हील्स आपको अट्रैक्टिव लुक देता है. किसी फंक्शन के लिए साड़ी पहननी हो तो हील्स का खास ख्याल रखें, साड़ी थोड़ी नीचे पहनें और हाई हील्स कैरी करें, ताकि आपका लुक परफेक्ट हो.