मानसून टिप्स : किचन में आ रही है अजीब-सी बदबू ? इन ट्रिक से हो सकती है दूर

मानसून में किचन को साफ और सूखा रखना आसान नहीं है. पर आपको जानकर ताज्जुब होगा कि किचन में मौजूद कई वस्तुओं से ही आप किचन को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बार‍िश के मौसम में किचन में अजीब सी स्‍मेल आने लगती है, कुछ बातों का ध्‍यान रखकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.
नई दिल्‍ली:

मानसून टिप्स : मानसून में किचन को साफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है. पूरे घर की यही वो जगह है जहां सबसे ज्यादा काम होता है. पूरे घर की सेहत का केंद्र भी यही जगह है पर अफसोस कि सबसे ज्यादा सीलन, चिकनाई का शिकार भी किचन ही होता है. वजह एक ही है, एक तो जगह जगह खाने की चीजों का होना. उसके अलावा गीले बर्तन, गीला सिंक यानि मानसून में तो किचन को साफ और सेफ रखने के लिए पूरी ताकत लगना लाजमी है, पर कुछ ऐसी टिप्स हैं जो आपके किचन को इस मानसून में रख सकती हैं साफ और सेफ दोनों.

कच्चे  चावल

कच्चे चावल सीलन से बचाने में काफी मददगार हो सकते हैं. किचन की अलमारियों और जितने कोनों पर आपको जरूरत लगे वहां एक कॉटन क्लॉथ में कच्चे चावल बांध कर रख दें. ये चावल सीलन सोख लेंगे, पर इन्हें कम से कम हर 15 दिन में बदल जरूर दें.

नींबू

जहां सीलन या नमी होगी वहां फंगस और दूसरे कीटाणुओं को फैलना भी आम बात ही है. किचन के कटर, चॉपर, चाकू या किसनी पर तो फंगस लगने की चांसेस और भी ज्यादा होते हैं. ऐसे बर्तनों को धोते समय उन्हें नींबू के रस से घिसना न भूलें.

Advertisement

बेकिंग  सोडा

नींबू की तरह बेकिंग सोडा भी एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है. इससे आप बर्तन तो धो ही सकती हैं. चाहें तो बेकिंग सोडा नींबू पर छिड़कें और फिर उस नींबू को बर्तनों पर घिसें. बारिश में जितने भी कीटाणुओं का डर है सब गायब हो जाएंगे.

Advertisement

नीम  या  लौंग  का  तेल

किचन में अगर चींटी, कॉकरोच जैसे कीड़े मकोड़े बढ़ गए हैं तो नीम या लौंग का तेल आपके काम आ सकता है. किसी भी एक तेल को पानी में मिलाएं और उसका छिड़काव उन स्थानों पर कर दें जहां कीड़े बढ़ रहे हैं. ये तेल आपको सब से छुटकारा दिलवाएंगे.

Advertisement

एयर  टाइट  डिब्बे

किचन के सामान जैसे मसाले, पापड़. इन सबको सीलन से बचाने के लिए एयरटाइट डिब्बों का उपयोग करें. ताकि मानसून में भी मसालों का स्वाद खराब न हो और पापड़ भी कुरकुरे ही रहें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV