पूरा शरीर तिल से भरा हुआ है तो बस यह तरीका ट्राई करके देखिए, सारे हो जाएंगे साफ

Mole home remedies : आपके शरीर पर भी अनचाहे तिल हैं तो आप इन घरेलू तरीकों को आजमाकर देखें एक बार, फिर देखिए कैसे सारे तिल हो जाएंगे दूर.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mole remedies : आपके शरीर पर भी तिल हैं तो इन चीजों को करें ट्राई.

Mole home remedies : भले ही चेहरे पर तिल (mole on face ) को सुंदरता की निशानी माना जाता हो, लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल ( mole) अच्छे नहीं लगते हैं. कभी कभी चेहरे के अलावा पीठ या बाहों पर भी ढेर सारे तिल हो जाते हैं, जो अच्छे नहीं लगते हैं. इन्हें हटाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट मौजूद हैं लेकिन इनसे साइड इफेक्ट का खतरा होता है. घेरलू उपायों की मदद से भी इन्हें दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं तिलों को हटाने वाले कुछ आसान घरेलू उपाय (remedies for removing moles).

सेहत और स्किन को फायदा देता है रसोई का यह मसाला, सफेद बालों को भी कर सकता है काला 

नारियल तेल


तिल को साफ करने के लिए तिल वाली जगह पर हर दिन नारियल तेल लगाएं. यह उपाय कुछ दिन नियमित रूप से दोहराने से तिल हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जाएंगे. तिल हटाने का यह उपाय धीरे धीरे काम करता है लेकिन इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल


चेहरे से अनचाहे तिलों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह चेहरे को साफ कर लें. इस उपाय को कुछ दिन लगातार दोहराएं. तिल साफ हो जाएंगे.

Advertisement

लहसुन


अनचाहे मोल्स  को हटाने के लिए गार्लिक का उपयोग किया जा सकता है. लहसुन की कुछ कलियों को अच्छी तरह से बारीक पीस लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर पट्टी बांध कर ढंक लें. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. सुबह चेहरा साफ कर लें.

Advertisement

आलू


अनचाहे मोल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू का भी उपयोग किया जा सकता है. आलू में ब्लीच करने का गुण होता है जिससे तिल हटने लगते हैं. आलू को स्लाइस कर लें और स्लाइस को तिल वाली जगह पर रब करें. कुछ दिन इस उपाय को करने के बाद तिल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.

Advertisement

Photo Credit: iStock

शहद


शहद का उपयोग भी तिल हटाने के लिए किया जा सकता है. एक चम्मच शहद मे चुटकी भर हल्क पाउडर मिलाकर 15 मिनट के लिए तिल पर लगा दें.  इसके बाद गुनगुने से साफ कर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: करणी सेना की मांग Ramji Lal Suman के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का केस हो