विंटर सीजन के लिए अमेज़ॉन पर मिल रहे हैं यह सस्ते और बजट फ्रेंडली रूम हीटर, कमरे को रखेंगे गर्म

सर्दियां आते ही रूम हीटर्स की डिमांड बढ़ जाती है, ऐसे में अगर आप भी बढ़िया क्वालिटी और बजट फ्रेंडली हीटर तलाश कर रहे हैं तो अमेज़ॉन से यह बेहतरीन रूम हीटर अभी आर्डर करें.

Advertisement
Read Time: 25 mins

विंटर सीजन आते ही रूम हीटर की डिमांड बढ़ जाती है. ठंड से बचने और रूम को गर्म रखने के लिए अगर आप भी बढ़िया क्वालिटी के हीटर तलाश कर रहे हैं, तो हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन रूम हीटर लिस्ट किए हैं जो काफी सस्ते और बजट फ्रेंडली हैं. अमेज़ॉन के इन रूम हीटर के फीचर्स बहुत ही बढ़िया है. इनको बनाने के लिए सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है. ये हीटर दो हीट सेटिंग, थर्मोस्टेट सेटिंग, 5 लेवल सिक्योरिटी फीचर के साथ आते हैं. ऊपर से इनमें यूज किया गया हीटिंग एलिमेंट बहुत ही फ़ास्ट गर्म होता है. इनको चलाने पर बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है. तो बिल्कुल देर न करें तुरन्त मोबाइल उठाए और अपने मनपसंद रूम हीटर को अभी ऑर्डर करें. 

1. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater (White) 

Orpat का यह रूम हीटर आपके लिए परफेक्ट रहेगा. यह 2000 वाट के साथ आता है, साथ ही इस हीटर की बॉडी प्लास्टिक से बनी है जो काफी मजबूत है और लंबे समय तक टिकी रहती है. आप इस रूम हीटर को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इसकी एमआरपी 1,295 रुपए है, लेकिन अमेज़ॉन के 15% डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 1,099 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

2. Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater with 2 Heat Settings(Grey Blue) 

यह 800 वॉट Crompton रूम हीटर सर्दियों के दौरान जल्दी से हीटिंग करने के लिए बेस्ट है. इसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, साथ ही ये रूम हीटर 2 हीटिंग रोड्स के साथ आता है. यह काफी बजट फ्रेंडली और दिखने में अट्रैक्टिव है. वहीं, यह हीटर 1 साल की वारंटी के साथ आपको मिल रहा है. अमेज़ॉन के 40% डिस्काउंट के बाद यह रूम हीटर आपको मात्र 1,383 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

3. Bajaj RHX-2 Halogen Heater|2 Heat Settings-400W/800W|Noiseless Operation 

छोटे कमरों के लिए Bajaj का यह रूम हीटर सही रहेगा. 400 और 800 वॉट के साथ आता है. इस रूम हीटर में 2 हीटिंग रोड्स है जिसे आप अपने हिसाब से चला सकते हैं. 2 साल की वारंटी के साथ आने वाला ये हीटर कम बिजली लेता है. इस रूम हीटर का प्राइस 1,549 रुपये है, लेकिन अमेज़ॉन के 16% डिस्काउंट के बाद यह आपको 1299 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

4. Usha 2 Rod 800 Watt Quartz Heater with Low Power Consumption and Tip Over Protection (4302, Grey) 

ओवरहीट प्रोटेक्शन के फीचर के साथ आने वाला Usha का यह रूम हीटर आप किसी भी तरह से यूज कर सकते हैं. सर्दी से बचने के लिए यह हीटर एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें भी आपको 2 हीटिंग रोड्स मिल जाएगी जिसे आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं. इस हीटर को चलाने पर ज्यादा बिजली का बिल भी नहीं आता. अमेज़ॉन के 37% डिस्काउंट के बाद यह आपको 1,249 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इस हीटर की कीमत 1,990 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

5. Crompton Insta Comfort Heater 2000 Watts Heat Convector with Adjustable Thermostats, Hybrid Cyan, Standard

यह रूम हीटर आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं. यह बच्चों के लिए भी काफी सेफ है, साथ ही यह हीटर 200 वॉट के साथ आता है. यह एडजस्टेबल टेम्परेचर स्विच के साथ आता है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें मौजूद कॉपर वायर लंबे समय तक अच्छी परफॉरमेंस देती है और इसकी बॉडी भी काफी स्ट्रांग है जिसकी वजह से यह लम्बे समय तक चलता है. अमेज़ॉन के 25% डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,810 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें

Advertisement

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

Featured Video Of The Day
Amethi Murder Case: आरोपी Chandan Verma ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि उससे गलती हो गई
Topics mentioned in this article