Keep Away Aedes Mosquitoes : डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों को दूर रखने के ये हैं खास उपाय

अक्सर मच्छर रात के वक्त काटते हैं लेकिन डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों की प्रवृत्ति थोड़ी अलग होती है, ये दिन की रोशनी में काटते हैं. इन जानलेवा मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाना है तो कुछ खास बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पानी की टंकियों में हफ्ते में एक बार पेट्रोल या मिट्टी का तेल डालें.
नई दिल्ली:

इन दिनों देश भर में डेंगू अपने पैर पसार रहा है. डेंगू एक घातक बीमारी है, ये एडीज मच्छर के काटने से होता है. अक्सर मच्छर रात के वक्त काटते हैं लेकिन डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों की प्रवृत्ति थोड़ी अलग होती है, ये दिन की रोशनी में काटते हैं. इन जानलेवा मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाना है तो कुछ खास बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है. डेंगू से पीड़ित होने के बाद मरीज के खून में प्लेटलेट्स की तादाद तेजी से घटने लगता है. वक्त पर इलाज न करवाने की स्थिति में मरीज की जान पर तक बन आती है. बेहतर होगा कि हम डेंगू के कारण यानी एडीज मच्छर से बचें. आइए जानते वे कौन से उपाय हैं जिनसे एडीज मच्छर और उससे होने वाले डेंगू से बचा जा सकता है.

Photo Credit: iStock

  •  एडीज मच्छर का लार्वा ठहरे हुए पानी में पनपता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने घर के आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें. कमरे में रखे हुए कूलर्स, गमले, पानी स्टोर करने के बर्तन आदि की नियमित रूप से सफाई करें. इनमें एक हफ्ते भर से अधिक पानी जमा नहीं होने देना है. इसके अलावा आस-पास की नालियों की नियमित सफाई करवाएं. 
  •  वहीं पानी की टंकियों में हफ्ते में एक बार पेट्रोल या मिट्टी का तेल डालें. बता दें कि प्रति 100 लीटर पानी के लिए 30 मिली लीटर पेट्रोल या मिट्टी का तेल काफी है.
  • आस-पास जल के स्रोत हो तो उसमें छोटी मछलियां जैसे गैम्बुसिया भी डाल सकते हैं. ये मछली एडीज मच्छर के लार्वा यानी अंडे को चट कर जाती है. 
  • अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर पतली वाली यानी कि महीन जाली लगवाएं, ताकि मच्छर घर के अंदर एंट्री न ले सकें. मच्छरों को भगाने व मारने के लिए मेडिकेडेट स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  •  चूंकि ये मच्छर दिन के वक्त काटता है तो इस बात का ध्यान रखें कि अगर बच्चे बाहर खेल रहे हो तो उन्होंने फुल स्लीव के कपड़े पहने हो ताकि उनका शरीर ढका रहे.  
  • मच्छर-नाशक दवाइयों का छिड़काव करें. पहले एडीज मच्छर अक्सर बारिश के दिनों में ही पनपते थे लेकिन अब उनकी प्रवृत्ति में तेजी से बदलाव आ रहा है, अब ठंड में भी डेंगू के मामले सामने आते हैं. ऐसे में नगर निगम और पालिकाएं इस सीजन में भी मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव करते हैं.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer