कांजीवरम साड़ी में दिखा तमन्ना भाटिया का स्टनिंग लुक, एक्ट्रेस का एथनिक स्टाइल किसी को भी कर सकता है इम्प्रेस

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में कांजीवरम की खूबसूरत साड़ी पहन कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में दीवा का स्टाइल देखकर फैंस उनके स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
तमन्ना भाटिया का यह साड़ी लुक आप भी कर सकती हैं फॉलो.

Tamannaah bhatia style : बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया (Tamanna bhatia)अब बॉलीवुड के लिए अनजाना नाम नहीं रह गई हैं. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर तमन्ना भाटिया ने टॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड मे भी अलग पहचान कायम कर ली है. देखा जाए तो एक्टिंग के साथ साथ  तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी जानती हैं और वो अपने फैंस को समय समय पर अपने नए लुक्स (Tamanna bhatia looks)की झलक देती रहती हैं. उन पर वैसे हर स्टाइल जमता है, चाहे वो वैस्टर्न पहनें या फिर ट्रेडिशनल, वो हर लुक में एक दीवा से कम नहीं लगतीं. लेकिन जब एथेनिक लुक की बात आती है तो दीवा से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है.

नीता लुल्ला की कांजीवरम साड़ी में छा गईं तमन्ना भाटिया  
हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला की रेडी की गई कांजीवरम साड़ी पहनी तो देखने वाले उनको देखते ही रह गए. तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लाइट पैरेट ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन कांजीवरम साड़ी पहन कर कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. तमन्ना भाटिया ने जब इस बेहद एलिगेंस तरीके से डिजाइन की गई साड़ी को ड्रेप किया तो उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ गई. साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया ने गोल्डन स्टोन की एंब्रायडरी वाला ब्लाउज पहना है. इस साड़ी का पल्लू भी स्टोन से कवर किया गया है जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है.

Advertisement
Advertisement

रेडी रेड साड़ी फॉर कॉकटेल पार्टी 

 अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी के लिए रेडी होना चाहती हैं  और साड़ी में ग्लैमरस और सिज़लिंग दिखना चाहती हैं तो तमन्ना भाटिया का ये रेडी रेड साड़ी लुक कभी क्रिएट कर सकती हैं. रेड कलर की इस ब्यूटीफुल साड़ी को सीक्विन, मोती और टसल्स से  सजाया गया है.साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया ने बॉडी-हगिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ एड किया है. इसके अलावा साड़ी लुक को वेस्टर्न टच देने के लिए दीवा ने थाई हाई स्लिट लुक को ऑप्ट किया है जो और भी स्टनिंग लग रहा है.

Advertisement

 ब्यूटीफुल ब्लू पैच वर्क साड़ी

 एथनिक लुक के मामले में तमन्ना भाटिया का कोई जवाब नहीं है. हाल ही में नीली साड़ी में उनकी तस्वीरों ने जैसे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. तो अगर आप भी किसी पार्टी के लिए बहुत ही एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो तमन्ना भाटिया के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. अपने इस लुक में तमन्ना ने ब्लू साड़ी के साथ सेम फैब्रिक का स्लिट स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया हुआ है. साड़ी में गोल्डन टोन की डिटेलिंग और पैच वर्क किया हुआ नजर आ रहा है, लेकिन जिस चीज ने तमन्ना के लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया वो थी उनकी टेंपल ज्वेलरी जो उनके अटायर के साथ परफेक्ट मैच कर रही थी.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द