बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के इन शानदार मेकअप लुक्स से लें टिप्स

दिशा पटानी अपने शानदार स्टाइल और लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के इन शानदार मेकअप लुक्स से लें टिप्स
दिशा पटानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं (Image Credit: Disha Patani)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिशा पटानी के इन शानदार मेकअप लुक्स से लें टिप्स
दिशा पटानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं
दिशा पटानी का ग्लैमरस ब्यूटी लुक


दिशा पटानी को एक्टिंग के अलावा फैशन और मेकअप का भी शौक है. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने शानदार लुक्स की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं. दिशा पटानी ने कॉन्टूरिंग बेस के साथ डेवी मेकअप किया हुआ है. दिशा ने कोहल-रिम्मड आईज, विंग्ड आईलाइनर का ऑप्शन चुना. ग्लॉसी लिप्स ने उनके लुक को और निखारने का काम किया. एक्ट्रेस के बाल ऊपर की ओर एक मेसी बन में बंधे हुए थे और कुछ लटें खुली छोड़ी हुई थीं. एक्ट्रेस इस लुक में हमेशा की तरह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. अगर आप किसी इवनिंग पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.


क्या आप जानती हैं कि मिनिमल मेकअप में कैसे दिखें ग्लैमरस? यदि नहीं, चिंता न करें. दिशा पटानी अपने हर लुक में ग्लैमरस दिखना जानती हैं. वह एक खूबसूरत पेरी शिमर मिडी ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. मेकअप के लिए, दिशा सिग्नेचर डेवी बेस और मस्कारा से लदी आईलैशेज के लिए गईं. अधिक ड्रामा ऐड करने के लिए उन्होंने अपने लिप्स पर न्यूड ग्लॉस लगाया. अपनी आंखों के चारों ओर क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट के साथ, एक्ट्रेस ने अपने बालों को कर्ल में स्टाइल किया.

Advertisement

Advertisement

खूबसूरत क्रिस्टल-क्लियर स्किन वाली दिशा पटानी को अट्रैक्टिव दिखने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. यहां, उन्होंने मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन के साथ एक नेचुरल दिखने वाला बेस तैयार किया. दिशा ने फिर अपनी आंखों के चारों ओर काजल लगाया. अपीयरेंस को निखारने के लिए वह अपने सिग्नेचर न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ गईं. ब्रालेट के साथ उनकी स्टाइलिश ब्लैक मिडी ड्रेस ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

Advertisement
Advertisement


दिशा पटानी हमेशा अपने शानदार लुक से सुर्खियों बटोरती हैं. देखिए एक्ट्रेस का एक और स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक. पार्टी वियर के लिए, उन्होंने एक सिंपल लेकिन इंप्रेसिव ग्लैम लुक चुना. दिशा ने कॉन्टूर्ड चीक्स को चुना, जिससे उनके फेस पर एक सटल शाइन आ गई. वह फिर शिम्मरी आईशैडो के लिए चली गईं. उस विंग्ड आईलाइनर ने लुक को और निखार दिया. दिशा ने अपने सिग्नेचर ग्लॉसी लिप्स के बजाय आउटफिट से मैच करता हुआ सैसी ब्राउन कलर चुना. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

दिशा पटानी हर लुक में बेहद स्टनिंग लगती हैं और ये तस्वीरें इस बात का प्रूफ हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में जलवा बिखेरा. दिशा ने आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया हुआ था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को वेव्स में खुला छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ स्ट्रैपलेस बैक कोर्सेट टॉप पहने हुए तस्वीरें साझा कीं. 

जिस तरह से दिशा पटानी को अपने आउटफिट और अपने मूड के हिसाब से सही तरह का मेकअप करने की आदत है, वह हमें बेहद पसंद है.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?
Topics mentioned in this article