डेट नाइट के लिए सुहाना खान से लें ग्लोइंग ग्लैम मेकअप लुक ब्यूटी इंस्पिरेशन

मिनिमल बेस और टिंटेड चीक्स के साथ, सुहाना खान का सिंपल ग्लैम लुक डेट नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डेट नाइट के लिए सुहाना खान से लें ग्लोइंग ग्लैम मेकअप लुक ब्यूटी इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना अपने अंदाज़ की बदौलत हमेशा छाई रहती हैं. सुहाना का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. वहीं हाल ही में सुहाना खान ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चाहे आप ब्रंच पर जा रही हों या डेट नाइट पर, सुहाना का हालिया लुक आपके हर ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा.  सुहाना ने इस तस्वीर में अपने मेकअप लुक को काफी लाइट रखा है. रेड स्ट्रैपलेस कोर्सेट के साथ, उन्होंने मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना है, जो उन्हें काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है. मिनिमल बेस के साथ आईज़ के लिए मेकअप का लाइट स्ट्रोक और चीक्स पर लगा हल्का बल्श उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है. वहीं लिप्स के लिए सुहाना ने न्यूड लिपस्टिक का ऑप्शन चुना था. अपने इस लुक को कम्पलीट करते हुए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था जो उनपर काफी जच रहा था. 

सुहाना खान का नेचुरल ग्लैम किसी से छुपा नहीं है और अक्सर जब बात फैशन स्टेटमेंट की आती है तो सुहाना बी-टाउन की दिग्गज फैशनिस्टा को भी पीछे छोड़ देती हैं. सुहाना खान अपनी इस हालिया पोस्ट में एक बार फिर मिनिमल मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं. उनका ये अंदाज़ हर किसी को उनका दीवाना बना देता है. मेकअप के लिए सुहाना ने टिंटेड पिंक लिप्स के साथ लाइट बेस चुना है, वहीं आई मेकअप को सुहाना खान ने आईलाइनर और काजल के साथ कम्पलीट किया है. सुहाना का ये मेकअप लुक वाकई कमाल का है. उन्होंने अपने मेसी हेयडू के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharatpur Monkey Attack: भरतपुर में बंदरों का बढ़ता आतंक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घरों में कैद