इस फेस्टिव सीजन के लिए Hina Khan के इन डिजाइनर ड्रेसेस से लें फैशन टिप्स

हिना खान बहुत ही एलिगेंस और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल लुक को कैरी करती हैं. आप भी अपने फेस्टिव लुक के लिए ऐसे ही स्टाइल और एथनिक एलिगेंस की तलाश कर रही हैं तो हिना खान के एथनिक वेयर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हिना खान के ये लुक देंगे ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉन्बिनेशन
नई दिल्ली:

हिना खान ने खुद को देश की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस के रूप में स्थापित किया है. उनका इंडियन लुक हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में एक यूनीक स्टाइल और ग्रेस होता है. खास तौर पर हिना खान का भारतीय परिधानों के लिए प्यार किसी से भी छिपा नहीं है. हिना खान बहुत ही एलिगेंस और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल लुक को कैरी करती हैं. आप भी अपने फेस्टिव लुक के लिए ऐसे ही स्टाइल और एथनिक एलिगेंस की तलाश कर रही हैं तो हिना खान के एथिनिक वेयर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हर मौके पर आप हिना खान के इंडियन लुक को कॉपी कर सकती हैं. फिर वो सिक्विन वर्क वाली शिमरी साड़ी हो या फिर उनका क्लासी एथनिक लुक

शिमरी साड़ी बढ़ाएगी फेस्टिवल की शाइन

 दिवाली रोशनी का त्योहार है, आपका आउटफिट भी इस जगमगाहट के सामने फीका नहीं पड़ना चाहिए. अगर आप स्टाइल और फैशन दोनों को एक साथ इंडियन लुक में समेटना चाहती हैं तो यकीनन हिना खान का ये लुक आपकी मदद करेगा. हिना की ये हैवी सिक्विन वर्क वाली साड़ी इंडियन और वेस्टर्न लुक का परफेक्ट कॉन्बिनेशन है. आप अपने फेस्टिव लुक में हिना खान की तरह सेम कलर का स्लीवलेस हैवी वर्क ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. इस लुक के साथ कुंदन का चोकर आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा.

लहंगे का रखें ऐसा स्टाइल

चाहे आप किसी दोस्त की वेडिंग की तैयारी कर रही हों या फिर दिवाली पर सबसे खूबसूरत और एलिगेंट दिखने का मन बना लिया हो, तो आप हिना खान के खूबसूरत लहंगो के कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आप इस फेस्टिव सीज़न कुछ रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं. हिना खान की तरह आप रजवाड़ी जड़ाऊ लहंगा ट्राई कर सकती हैं. हिना के स्टाइल को फॉलो करते हुए आप वेडिंग या फेस्टिवल पर वाइब्रेंट कलर्स का लहंगा चूज़ कर सकती हैं. हिना के लहंगे पर नज़र डालें तो उसके बेस पर रॉयल ब्लू और नक्काशी के लिए गोल्डन कलर से पैलेट में डिज़ाइन किया गया है.

कैज़ुअल लुक भी बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट

अगर आप ग्रैंड एथिनिक वेयर की शौकीन नहीं हैं तो हिना खान के इस शरारा सूट से इंस्पायर हो सकती हैं. खुद को बिल्कुल डिफरेंट और अमेजिंग लुक देने के लिए किसी वाइब्रेंट कलर की शार्ट कुर्ती और उसी के मैचिंग कलर का प्रिंटेड शरारा डिजाइन करवा सकती हैं. हिना के ड्रेस की तरह नेकलाइन पर हैवी थ्रेड वर्क आपकी ब्यूटी को और ग्रेसफुली उभरेगा.

Advertisement

फेस्टिवल में खुद को दें मॉडर्न ट्विस्ट

जरूरी नहीं है कि ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप सिर्फ साड़ी या लहंगा पहनें. इन दिनों फ्यूज़न का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में आप हिना की तरह अपने इंडियन अटायर को मॉडर्न ट्विस्ट दे सकती हैं. इसके लिए आप शार्ट फिटिंग कुर्ती को पैंट के साथ पेयरअप कर सकती हैं और उसे मॉडर्न लुक देने के लिए सेम फेब्रिक का लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं. ये आपको ब्यूटीफुल के साथ-साथ स्मार्ट लुक भी देगा.

Advertisement

एथनिक स्टाइल के अलावा हिना बोल्ड, क्लासी और अपने कैजुअल लुक की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री में हिना को फैशन डिवा माना जाता है. हिना चिकन का कुर्ता और प्लाजो जितने ग्लैमरस तरीके से कैरी करती हैं.

Featured Video Of The Day
CM पर हमले का 'दैवीय' Connection, आरोपी बोला- कुत्ते के रूप में भैरव ने दिया था Delhi जाने का आदेश
Topics mentioned in this article