दीपिका का ट्रेडिशनल अंदाज है सबसे जुदा, डालिए एक नजर एक्‍ट्रेस के साड़ी कलेक्‍शन पर...

दीपिका पादुकोण का साड़ी कलेक्‍शन इस वेडिंग सीजन में आपको फेशन इंस्पिरेशन दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दीपिका का फैशन सेंस कमाल का रहा है

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान स्टारर 'पठान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा काफी पहले शुरू हो गई थी. दीपिका की फैशन चॉइस हमेशा शानदार रही है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्‍टर्न तक दीपिका का फैशन सेंस कमाल है. लेकिन इसमें भी उनका साड़ी कलेक्‍शन जबरदस्‍त है.

आइए 'पठान' की सफलता की खुशी में दीपिका के साड़ी कलेक्‍शन पर नजर डालते हैं.

ओपन आर्म्स के साथ पर्ल कोर ट्रेंड को अपनाते हुए, दीपिका कान फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए डिजाइनर लेबल अबू जानी संदीप खोसला की व्‍हाइट स्टेटमेंट साड़ी में शानदार दिखीं. निश्चित रूप से उनके इस लुक ने बहुतों का ध्यान आकर्षित किया.

कान फिल्म फेस्टिवल से उनकी सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी बहुत ही अनोखी और शानदार थी. रस्ट ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक में पिनस्ट्रिप्ड ड्रेप में शाइनी सीक्विन दिखाई दे रहा था. उनकी एंट्री ने फैंस का ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया. उनके ऑल-ब्लैक ट्यूब ब्लाउज ने लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया.

टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड्स में दीपिका डिजाइनर सब्यसाची की एम्बेलिश्ड शीयर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. डेलीकेट एम्‍ब्रॉयडरी और शिमरी सेक्विन के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज बेहद सूंदर लग रहा था.

Advertisement

New York में Times 100 Gala के रेड कार्पेट पर अनामिका खन्ना की ड्रेस में दीपिका पादुकोण निश्चित रूप से देखने लायक थीं. डेलीकेट लेसवर्क के साथ ऑल-गोल्ड ड्रेप एक ही कलर पैलेट में फुल-स्लीव ब्लाउज़ के साथ मिलकर वास्तव में आंखों को सूकुन दे रहा था.

Advertisement

पायल खंडवाला से दीपिका पादुकोण का ब्रीज़ी प्लीटेड पेस्टल ड्रेप एक परफेक्ट समर आउटफिट है. येलो, बेबी पिंक और पाउडर ब्लू के पेस्टल शेड्स में साड़ी वाइब्रेंट नजर आ रही थी. एक्ट्रेस ने साड़ी को स्लीवलेस सनशाइन येलो ब्लाउज़ के साथ पेयर किया.

Advertisement

दीपिका को फ़राज़ मनन की एक खूबसूरत क्रिएशन पहने देखा गया. म्यूट लेस पहनावा हर तरह से राजसी था. साड़ी और ब्लाउज पर हैवी वर्क की कढ़ाई ने साड़ी को शुरू से अंत तक शानदार बना दिया.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने हमेशा की तरह ट्रेडिशनल ट्रेक चुना, उन्होंने सब्यसाची की मस्‍टर्ड येलो साड़ी पहनी थी और इसे एक कंट्रास्ट पेस्टल ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर किया था. साड़ी और ब्लाउज पर गोल्‍डन कलर का काम किया गया था. उनकी एक्सेसरीज़ और जूड़ा भी काफी फैशनेबल लग रहा था.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना