ताप्सी पन्नू ने साड़ी को पहना नए अंदाज में, उनका ये स्टाइल आप भी कर सकती हैं कॉपी

Taapsee Pannu : समर में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू का यह नया स्टाइल कैरी कर सकती हैं. फ्लोरल साड़ी के साथ उन्होंने बहुत ही खूबसूतर लॉन्ग जैकिट कैरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ताप्सी पन्नू का यह ट्रडिशनल अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Taapsee Pannu : बॉलीवुड की वन ऑफ़ द मोस्ट ब्यूटीफुल, फिट एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की हर अदा के लोग कायल हैं.  खास तौर पर गर्मी हो या सर्दी, हर मौसम में तापसी के स्टाइल स्टेटमेंट से आप परफेक्ट इंस्पिरेशन ले सकते हैं. 'पिंक' से लेकर 'हसीन दिलरूबा' तक तापसी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है बल्कि अपने हर एक लुक से फैंस को दीवाना भी बनाने का भी दम रखती हैं. तो चलिए नजर डालते हैं ताप्सी पन्नू के कुछ ग्लैमरस और सिज़लिंग लुक्स पर. 

एलिगेंट साड़ी विद लॉन्ग एम्ब्रोइडरी जैकेट 

 तापसी पन्नू ये बखूबी जानती है कि सिंपल अटायर को भी स्टाइलिश और ग्लैमरस कैसे बनाना है. अब उनके इस लुक को ही ले लीजिये.  अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर में तापसी ने लाइट पीच कलर की एलिगेंट साड़ी के साथ लॉन्ग एंब्रॉयडरी जैकेट को पेयर किया है. ब्लश पिंक कलर की साड़ी में फ्लोरल प्रिंट नजर आ रहा है और जैकेट में मल्टीकलर्ड फ्लोरल एंब्रॉयडरी दिखाई दे रही है जो उनको परफेक्ट समर इंडियन लुक दे रही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दीवा ने पिंक लिप्स, मिनिमल मेकअप और एक ब्यूटीफुल बन बना रखा है. इस इंडियन लुक में तापसी पन्नू बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. 

Advertisement

तापसी का क्यूट समर लुक 

तापसी पन्नू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है  जिसमें वो हॉलीडे पर हैं. तो अगर आप ब्राइट समर डे पर परफेक्ट आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो ताप्सी पन्नू का ये लुक आपको इंस्पिरेशन दे सकता है. अपने इस क्यूट लुक में तापसी यलो कलर का शॉर्ट कॉटन ड्रेस पहने हुए बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं. अपने समर लुक को कूल बनाने के लिए तापसी मिड पार्टिंग   करते हुए दो साइड बन बना रखे हैं.  अपने इस लुक में कलरफुल हेयरबैंड लगाए दीवा क्यूट और एडोरेबल लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement

सिंपल यट स्टाइलिश 

 तापसी पन्नू उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी को दीवाना बना दिया है.  गर्मी आ चुकी है ऐसे में खुद को समर्स में कूल लुक देने के लिए आप दीवा के इस स्टाइल को भी ट्राई कर सकते हैं. अपने इस सुपर स्टनिंग गॉर्जियस लुक में तापसी ने मिंट और यलो एसिमिट्रिक रैप स्कर्ट और व्हाइट शर्ट कैरी किया हुआ है. बेहद कंफर्टेबल अटायर में तापसी बहुत ही सिंपल यट स्टाइलिश लग रही हैं.  तापसी का ये समर लुक भी आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं