फ्लोरल एम्ब्रॉएडर्ड ग्रीन लहंगे में स्वरा भास्कर बेहद खूबसूरत लग रही हैं

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ग्रीन कलर के आउटफिट में शानदार लग रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं
संगीत नाइट के दौरान स्वरा और फहाद
स्वरा के आउटफिट में भी राहुल मिश्रा के सिग्नेचर स्टाइल ने अपनी जगह बनाई


स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी का जश्न अभी जारी है. कपल की संगीत नाइट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फेस्टिव इवेंट के लिए स्वरा और फहाद को फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने तैयार किया था. फ्लोरल डिटेलिंग के अपने रिच टेपेस्ट्री के लिए जाने जाने वाले मिश्रा के सिग्नेचर स्टाइल ने स्वरा के आउटफिट में भी अपनी जगह बनाई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक रिच ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. यह एक शॉर्ट स्लीव वाले ब्लाउज के साथ आया था. स्वरा भास्कर ने आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया हुआ था. उनका ये लुक संगीत नाइट के लिए एकदम परफेक्ट था. ग्रीन कलर का बेस गॉर्जिस कलरफुल एम्ब्रॉयडरी से ढका हुआ था और उनके कंधे पर एक शीर दुपट्टा था. फहाद ने मैचिंग ग्रीन एथनिक शर्ट और स्ट्रेट फिट ट्राउजर पहना था. स्वरा भास्कर ने संगीत नाइट की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, फैन्स कपल के शानदार लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ऐसा लगता है कि उनकी संगीत की रात निश्चित रूप से कपल के लिए शानदार रही. स्वरा भास्कर ने पिंक और ग्रीन कलर के स्टोन्स के साथ एक लेयर्ड नेकपीस पहना था, जो मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स के साथ आया था. स्वरा ने आउटफिट के साथ कलाई पर चूड़ियां भी पहनी थीं. जिसने उनके लुक को और निखारने का काम किया. दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे. बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bhopal Tower Protest: MP में मांग मनवाने के लिए Tower पर चढ़ने का ट्रेंड, Bhopal नंबर वन |NDTV India