भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं. हर साल स्वामी विवेकानंद के सम्मान में 12 जनवरी का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekananda) का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी सन 1863 में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है, ताकि युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले सकें. राष्ट्रीय युवा दिवस को देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप अपनों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को भेजकर भी इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
इन वरिष्ट नेताओं ने भी दी बधाई
Koo App”विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहां हम खुद को मज़बूत बनाने के लिए आते हैं।” महान देशभक्त, प्रखर वक्ता, भारत के अध्यात्म का विश्व पटल पर प्रसार करने वाले युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।- Manohar Lal (@manoharlalbjp) 12 Jan 2022
Koo Appभारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सभी प्रदेशवासियों को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 12 Jan 2022
Koo App
Koo App'उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ।' सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का परिचय सम्पूर्ण विश्व से कराने वाले सभी युवाओं के प्रेरणास्रोत तथा आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। #SwamiVivekaNandJayanti2022- Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 12 Jan 2022
स्वामी विवेकानंद के विचार | Thoughts Of Swami Vivekananda
- 'जब तक जीना, तब तक सीखना'- अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं.
- दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो.
- खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.
- एक नायक बनो, और सदैव कहो - 'मुझे कोई डर नहीं है'.
- हम जो बोते हैं वो काटते हैं. हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं.
- जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये.
- एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
- सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है- वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता. पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल हैं.