सोनाक्षी सिन्हा मालदीव में चिल करती आईं नजर, देखिए उनके स्टाइलिश स्विमसूट

समंदर किनारे किस अंदाज में आपको स्टाइल करना है ये टिप्स आप सोनाक्षी सिन्हा के लेटेस्ट लुक्स से ले सकती हैं. जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किए हैं. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

Sonakshi Sinha : बीच लुक को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. पानी और रेत के आसपास सही मेकअप और सही ड्रेसअप में पहुंचकर आप या तो लाइमलाइट अपनी तरफ खींच सकती हैं या फिर फोटोज का सारा मजा किरकिरा कर सकती हैं. समंदर किनारे किस अंदाज में आपको स्टाइल करना है ये टिप्स आप सोनाक्षी सिन्हा के लेटेस्ट लुक्स से ले सकती हैं. जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किए हैं. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस दौरान उनका हर बीच लुक एक अलग स्टाइल आइडिया दे रहा है.

टूपीस पर ट्रांसपेरेंट श्रग

सोनाक्षी सिन्हा ने व्हाइट कलर का सिंपल टू पीस स्विम वियर पहना है. इसके ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट श्रग कैरी किया है. यही श्रग इस लुक को खास और जरा हट कर बना रहा है. इस तरह आप भी बीच पर स्वीम वियर के साथ श्रग कैरी कर अपने स्टाइल को सबसे अलग बना सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

सोनाक्षी का बीच लुक 

बीच किनारे घूमने का प्लान हो तो सोनाक्षी सिंहा का ये स्टाइल भी परफेक्ट है. सिंपल यट स्टाइलिश- इस अंदाज को देखकर यही कहा जा सकता है. व्हाइट कलर की स्पेगेटी के साथ शॉर्टस पेयर किए हैं. इस स्टाइल के साथ ऐसा ही लंबा और डिजाइनर श्रग कैरी कर आप कूल लुक के साथ बीच वेकेशन इंजॉय कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

वाइन रेड कलर का कमाल

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा जब मालदीव गईं थीं तब वाइन रेड कलर की ड्रेस पहनें नीले  समंदर के बीच नजर आईं. ऐसे बोल्ड कलर चुनकर आप भी समंदर की लहरों पर खुद को हाईलाइट कर सकती हैं. साथ में पेयर करें चौड़े रिम वाला हैट. और बालों को बस यूं ही बेपरवाह खुला छोड़ दें.

नियोन कलर स्टाइल

समंदर की लहरों में समा रहे सूरज को चैलेंज देता दिखाई देगा आपका नियोन कलर लुक. सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप भी नियोन कलर की शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. साथ में मैचिंग फुट वियर भी हैं. सूरज भले ही  डूब जाए लेकिन आप पूरे समय दमकती नजर आएंगी.

जालीदार बीच वियर

आप अगर ट्रेडिशनल स्विम वियर से कुछ अलग हट कर स्टाइल करना चाहती हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह मैश कटआउट वाला अपर कैरी कर सकती हैं. सफेद और काले स्विम वियर पर सोनाक्षी सिन्हा ने ये जालीदार अपर कैरी किया है. इस तरह आप भी अपने बीच लुक को खास बना सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध