किसी को सांप काट ले तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान

Snake Bite Home Remedies: जब भी किसी इंसान को सांप काट लेता है तो लोग पैनिक हो जाते हैं, उन्हें ये पता नहीं होता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज को क्या फर्स्ट एड देना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप के काटने के बाद तुरंत करें ये काम

Snake Bite Home Remedies: हमारे आसपास कई ऐसे जीव होते हैं, जो काफी जहरीले और खतरनाक हो सकते हैं. ऐसा ही एक जीव सांप भी है, जिसे देखते ही किसी भी हवा टाइट हो जाती है. ज्यादातर सांप जहरीले होते हैं और उनके काटने के कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो सकती है. ऐसे में लोगों को ये जरूर पता होना चाहिए कि अगर किसी को सांप काट ले तो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले क्या करना चाहिए. आज हम आपको ऐसा ही एक घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आप किसी की जान बचा सकते हैं. 

तुरंत उपाय करने की जरूरत

किसी भी एक्सीडेंट के तुरंत बाद फर्स्ट एड से किसी की भी जान बचाई जा सकती है, इसीलिए दुर्घटना के ठीक बाद के वक्त को गोल्डन ऑवर कहा जाता है. ठीक इसी तरह सांप के काटे जाने पर भी होता है, इसमें अगर तुरंत और जरूरी उपाय किए जाएं तो किसी की भी जान बचाई जा सकती है. इससे ज्यादा कुछ नहीं तो इंसान को अस्पताल तक ले जाने का समय मिल जाता है. 

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है ये हरी सब्जी, आयुर्वेद में भी बताए गए हैं फायदे

तीन से चार घंटे में हो सकती है मौत

सांप के काटने से हर साल 7 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आते हैं, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही इंसान की मौत हो जाती है. आमतौर पर सांप का जहर तीन से चार घंटे में पूरे शरीर में फैल जाता है और इसके चलते ऑर्गन फेल होते हैं, जिससे इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में तुरंत एक्शन लेना काफी जरूरी हो जाता है. 

उल्टी करवाने का तरीका 

सांप के काटने पर सबसे सटीक घरेलू उपाय पीड़ित को उल्टी करवाना होता है. ऐसा करने से जहर का असर कम होने लगता है. इसके लिए आप पीड़ित को गर्म पानी पिला सकते हैं, जिससे वो उल्टी कर पाए. आप चार से पांच गिलास पानी पिला सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि पीड़ित शख्स जितनी जल्दी और जितनी ज्यादा उल्टी करेगा, उसके लिए उतना फायदेमंद होगा. इसके अलावा भी कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनसे कुछ हद तक जहर कम किया जा सकता है. 

  • बिना सुई के इंजेक्शन से आप घाव से जहर खींचने का काम कर सकते हैं, मुंह से ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. 
  • कंटोला की सब्जी को पीसकर घाव पर लगाना भी कारगर साबित हो सकता है. 
  • लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर घाव पर लगा दें, इससे भी असर कम होगा. 
  • घाव को किसी भी तरह से काटने की कोशिश न करें, साथ ही पीड़ित से बातचीत करते रहें और उसे सोने न दें. 

ये तमाम उपाय सिर्फ सिर्फ इसलिए बताए गए हैं, जिनसे डॉक्टर तक पहुंचने से पहले मरीज को ठीक रखा जा सकता है. ये सांप के काटे जाने का पूरा इलाज नहीं हो सकते हैं, इसीलिए जितनी जल्दी हो सके पीड़ित को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करें. यहां एटी वेनम इंजेक्शन से उसकी जान बचाई जा सकती है. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Mahadev: Jammu Kashmir में 'ऑपरेशन महादेव' ने आतंकियों को दिखाया तांडव | Kachehri