Red carpet fashion : सपने पूरे तो जरूर होते हैं लेकिन उन्हें पूरा होने में समय लगता है. यह कहावत आपने बहुत से लोगों से सुनी होगी, लेकिन कई बार सपने पूरे होने में समय नहीं लगता है और आप बहुत जल्दी बहुत बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं. कुछ ऐसा ही भारत के इन 6 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ हुआ, जो इंस्टाग्राम पर छोटी-छोटी रील्स बनाया करते थे लेकिन आज दुनिया के सबसे बड़े कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. आइए हम आपको मिलवाते हैं 6 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से जिन्होंने कान्स में चार चांद लगा दिए.
फैशन ब्लॉगर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मासूम मीनावाला ने ब्लू बॉलरूम गाउन पहनी थी, जिसमें वह किसी राजकुमारी की तरह लग रही थीं. यह गाउन फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन की थी. रफल्ड डिटेल गाउन के साथ एक बड़ा सा टेल दिया गया था.
कपड़ों के ब्रांड मार्चेसा से दीपा खोसला ऑल रेड रफल्ड गाउन पहने नजर आईं. ऑफ शोल्डर गाउन में फ्रंट में एक बड़ा सा फ्लावर दिया हुआ है. दीपा खोसला ने इसके साथ डायमंड के स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा किया.
मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कुशा कपिला भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अलग अंदाज में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन शिमर गाउन गोल्डन डिटेल के साथ कैरी किया था. इसके साथ न्यूड मेकअप और बालों में 1 बन बनाकर वह बहुत स्टाइलिश लग रही थी. यह ड्रेस अमित अग्रवाल ने डिजाइन की है.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रूही दोसानी ने भी डिजाइनर लेबल अमित अग्रवाल का एक शानदार ब्लैक एम्बेलिश्ड पैंट सूट पहना. फुल स्लीव पिन स्ट्राइप्ड ब्लेजर में फ्लोरल एम्बेलिश्ड पैटर्न दिया हुआ है. इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट-फिट ट्राउजर कैरी किया.
निहारिका एनएम ने शांतनु निखिल की खूबसूरत रेड कलर की फ्रिल्स वाली स्कर्ट कैरी किया. इसके साथ रेड स्ट्रैपलेस टॉप में वह बहुत खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया.
सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी से सबको इंप्रेस करने वाली डॉली सिंह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने आबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई धोती स्टाइल ड्रेस कैरी की थी.
खूबसूरत गर्ल्स के अलावा सोशल मीडिया स्टार रणवीर अल्लाहबादिया भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखें. उन्होंने ग्रे-टोन्ड वेलवेट पैंट सूट पहना था. थ्री पीस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक बो लगाकर अपने लुक को पूरा किया.
इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर फरहाना मोदी ने डिजाइनर लेबल Nali का बोल्ड और खूबसूरत गाउन कैरी किया. इसके साथ एक शीयर ट्रेल भी दिया गया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने केवल स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने और बालों में स्टाइलिश चोटी बनाई.