Shilpa Shetty लाल रंग में लगती हैं कमाल, अगर आप भी वेलेंटाइन डे पर कुछ स्पेशल ढूंढ रहे हैं तो ये स्टाइल हैं बेस्ट

अगर आप नाइट पार्टी में जाने की तैयारी में हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें तो आप Shilpa Shetty के पैंट सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस का ये लुक बेहद क्लासी नजर आता है. वैलेंटाइन डे डेट के लिए शिल्पा शेट्टी के रेड हॉट लुक्स परफेक्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिल्पा शेट्टी का रेड पैंट सूट लुक शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस क्लासी और गॉर्जियस नजर आ रही हैं. 
insta/theshilpashetty
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी को एक्सपेरिमेंटल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड की ये फैशन डीवा हर स्टाइल में कमाल नजर आती हैं. शिल्पा शेट्टी साड़ी से लेकर पैंट सूट तक हर ड्रेस में एकदम परफेक्ट लगती हैं. अगर आप नाइट पार्टी में जाने की तैयारी में हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें तो आप शिल्पा शेट्टी से पैंट सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हाल ही में स्टालिस्ट मोहित राय ने शिल्पा शेट्टी का रेड पैंट सूट लुक शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस क्लासी और गॉर्जियस नजर आ रही हैं. 

रेड पैंट सूट लुक

वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में शिल्पा शेट्टी का ये रेड सूट पैंट लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है. नाइट पार्टी के लिए ये लुक एक दम सटीक है. बोल्ड और सॉलिड कलर नाइट पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक डिफरेंट लगे तो आपको इसके लिए शिल्पा शेट्टी के इस रेड सूट पैंट लुक से इंस्पायर होना चाहिए. शिल्पा शेट्टी ने ग्रेस और परफेक्शन के साथ इस पैंट सूट को कैरी किया है. वी नेक ब्लेजर के साथ उन्होंने टर्टल नेक स्वेटर को पेयर किया है. इसके साथ स्ट्रेट लेग पैंट को टीमअप किया है. एक्ट्रेस ने इस लुक को पॉइंटेड पीप-टो हील्स और फॉलोइंग लूज ट्रेस के साथ पूरा किया है.

रेड फ्लेमिंगो ड्रेस

शिल्पा शेट्टी लाल रंग में हमेशा ही बेहद खूबसूरत लगती हैं. डिजाइनर ट्रेन हंग की फ्लेमिंगो ड्रेस पहने शिल्पा शेट्टी काफी बोल्ड और बिंदास नजर आईं. ऑफ-शोल्डर ड्रेस में एसिमेट्रिक पैटर्न में रफल्स के साथ फ्लेमिंगो इफेक्ट नजर आ रहा है. शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट स्टिलेटोस और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है.

Advertisement

डीप नेक सैटिन ड्रेस 

शिल्पा शेट्टी का अगला लुक वैलेंटाइन डे पर डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है. डीप वी नेक सैटिन ड्रेस में पफ शोल्डर के साथ एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. सॉफ्ट कर्ल्स और रेड लिपस्टिक में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. रेड एंकल स्ट्रेप हिल्स उनके लुक में ग्लैमर ऐड कर रहा है. शिल्पा शेट्टी के इन रेड हॉट लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप महफिल की जान बन सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Jaish-e-Mohammed बना रहा महिला ब्रिगेड 'जमात अल-मुमिनात' का आतंकी नेटवर्क