रेड कार्पेट इवेंट में शानदार व्हाइट जंपसूट में शिल्पा शेट्टी ने बिखेरा जलवा

रेड कार्पेट इवेंट के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी व्हाइट जंपसूट में स्टनिंग लग रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जंपसूट में भी स्टाइलिश लग रही हैं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मुंबई में बिग इम्पैक्ट अवार्ड्स 2023 के रेड कार्पेट पर कदम रखा था. रेड कार्पेट के लिए उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस चुनी थी. व्हाइट कलर के जंपसूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. इस आउटफिट में हाई-वेस्ट, वी-नेकलाइन, फ्लेयर्ड पैंट समेत फिगर-स्किमिंग सिल्हूट शामिल था. आउटफिट के स्टेटमेंट ब्लेज़र ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने क्लीयर स्ट्रैप हील्स, गोल्ड ईयररिंग्स और स्टैक्ड ब्रेसलेट्स चुना था. साइड-पार्टेड वेवी लॉक्स हेयर स्टाइल में शिल्पा ने ग्लॉसी पिंक लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और ग्लोइंग स्किन के साथ अपने मेकअप को ऑन-फ्लीक रखा था.

इवेंट के दौरान नज़र आईं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी अक्सर लीक से हटकर फैशन को अपने स्टाइल से कड़ी टक्कर देती हैं. मुंबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में, शिल्पा सिल्वर प्री-ड्रेप्ड साड़ी में देसी गर्ल वाइब्स देती नज़र आईं. सेक्विन एम्बेलिशमेंट से सराबोर, सेमी-शीयर फैब्रिक में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. उनका स्ट्रेपी ब्लाउज और सिल्वर हील्स उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी का ये रेड साड़ी लुक बेहद स्टनिंग है. टोन-ऑन-टोन कढ़ाई वाले ड्रेप को फुल-स्लीव ब्लाउज के साथ जोड़ा गया था. ब्लाउज़ में थ्रेडवर्क से सजी शीयर फुल स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन की हल्की झलक थी. डैंगलर इयररिंग्स और ग्लैमरस मेकअप ने उनके "रेड अलर्ट" आउटफिट को पूरा किया.

Advertisement
Advertisement

शिल्पा शेट्टी की फैशन आउटिंग्स काफी फैशनेबल होती है. इस स्लीवलेस कटआउट नंबर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें ड्रामेटिक कैस्केड और सुंदर पैटर्न दिखाई दे रहे थे. हेमलाइन डिटेलिंग और फेदर वर्क उनकी ड्रेस में शानदार टच जोड़ रहा था. उन्होंने इस आउटफिट के साथ स्लीक डायमंड नेकलेस पहना था. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ड्रामेटिक आउटफिट्स पहनने के लिए हमें इंस्पिरेशन देती हैं. इस कीनू गाउन में उन्होंने एक बार फिर हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आउटफिट में फ्लोई सिल्हूट, बैक और स्लीव्स पर गोल्डन बीडवर्क डिटेल, प्लंजिंग नेकलाइन और हाई-साइड स्लिट था. ग्लैम फैक्टर को बढ़ाते हुए, शिल्पा ने रैप डिटेल्स और गोल्ड स्टड इयररिंग्स के साथ शिमर गोल्ड हील्स चुनीं.

शिल्पा शेट्टी का हर लुक काफी फैशनेबल और शानदार होता है. आप भी उनसे फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आज दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार रहेंगे बंद | Breaking News