Shibani Dandekar शादी के बाद नजर आईं डिफरेंट अंदाज में, फैंस ने कहा यह दुल्हन है सबसे हटकर, देखें Photos

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (hibani Dandekar and Farhan Akhtar) की शादी की पार्टी इन दोनों के दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने घर पर रखी. अपने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के साथ शिबानी दांडेकर इस पार्टी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के साथ शिबानी दांडेकर इस पार्टी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं. 

Shibani dandekar wedding : करीब 4 सालों की डेटिंग के बाद अब एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने शादी कर ली है, 19 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों शादी के बंधन में बंध गए. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी इन दोनों के दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने अपने घर पर रखी. अपने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के साथ शिबानी दांडेकर इस पार्टी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं. 

बी टाउन की इस नई नवेली दुल्हन ने पार्टी में बेहद खूबसूरत स्काई ब्लू कलर की प्लंजिंग नेकलाइन वाली हाई-स्लिट ड्रेस पहनी हुई थी. एक ग्लैमरस टॉप बन, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ शिबानी दांडेकर ने अपने लुक को एलिगेंट रखा. 

अपनी मेहंदी सेरिमनी में शिबानी दांडेकर ने अपने लुक को ट्रेडिशनल रखते हुए मल्टी कलर का लहंगा पहना, जिस पर टैसेल डिटेलिंग नजर आई. इस देसी लुक भी  शिवानी दांडेकर काफी ग्लैमरस नजर आ रही थी, उन्होंने लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी नहीं किया. स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मेसी हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ अपने मेहंदी लुक को कंप्लीट किया. 

Advertisement

शिबानी दांडेकर उन दुल्हनों के लिए एक स्टाइलिश मिसाल दे रही हैं जो अपनी शादी में कुछ हटकर नजर आना चाहती हैं. क्रिश्चियन दुल्हन के व्हाइट गाउन की जगह शिवानी दांडेकर ने रेड कलर को चुना. उनका कस्टम-मेड लहंगा-गाउन बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा था और इसे पहन शिबानी दांडेकर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. इस लहंगा गाउन के साथ उनके क्रिमसन वेल ने भी सभी का ध्यान खींचा. यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने वेडिंग लुक के साथ शिबानी दांडेकर एक स्टाइल इंस्पिरेशन बन गई है. 

Advertisement


शिबानी दांडेकर हर लुक मे चार्म ऐड करना जानती हैं. इस ब्राउन कलर के पैंट सूट में एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक नजर आ रहा है. खुले मेसी बालों के साथ सनग्लास और स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने शिबानी न्यू फैशन स्टेटमेंट क्रिएट कर रही हैं. सुपर स्टाइलिश हैंड बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ शिबानी दांडेकर ने अपने लुक को पूरा किया.  

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News